score Card

'इस बार खामेनेई भी नहीं बचेंगे...' ईरान को इजरायल की खुली धमकी

मध्य-पूर्व एक बार फिर गंभीर तनाव की गिरफ्त में है. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते टकराव के बीच हालात और भी विस्फोटक हो गए हैं, जब इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को खुले मंच से जान से मारने की धमकी दे दी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मध्य-पूर्व में एक बार फिर तनाव अपने चरम पर है. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव के बीच, इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है. यह धमकी ऐसे समय में आई है जब बीते महीने दोनों देशों के बीच 12 दिन तक चले संघर्ष ने पहले ही वैश्विक चिंता बढ़ा दी थी.

काट्ज ने रविवार को रेमन एयर बेस पर हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर ईरान से इजरायल को कोई खतरा हुआ तो खामेनेई खुद भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. इस सीधी धमकी ने ईरान-इजरायल संबंधों को नए सिरे से उबाल पर ला दिया है.

खामेनेई तक भी पहुंच जाएंगे

इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि मैं खामेनेई को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप इजरायल को धमकाते रहेंगे तो हमारा हाथ एक बार फिर ईरान तक पहुंचेगा. इस बार यह और ज्यादा ताकत के साथ होगा और हम आप तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचेंगे. ऐसे में हमें धमकी मत दो वरना तुम्हारा बहुत नुकसान हो जाएगा.” यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब वे दक्षिण इजरायल के रेमन एयर बेस में वायुसेना अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे. कार्यक्रम में पीएम नेतन्याहू भी मौजूद थे.

इजरायली एयरफोर्स की सटीक रणनीति

काट्ज ने कहा कि बीते महीनों में चले "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत इजरायली वायुसेना ने ईरान और उसके सहयोगियों के खिलाफ सफल हमले किए. “हमने खतरों को पहले ही खत्म कर दिया और तेहरान को यह समझा दिया कि अगर इजरायल से भिड़े तो इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.” उन्होंने आगे बताया कि इस ऑपरेशन के जरिये इजरायली एजेंट खामेनेई के बेहद करीब तक पहुंच गए थे, जिसके चलते उन्हें युद्ध के दौरान बंकर में शरण लेनी पड़ी थी.

पहले भी दी थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब काट्ज ने खामेनेई को निशाने पर लिया है. 17 जून को भी उन्होंने कहा था कि अगर खामेनेई ने यहूदी राष्ट्र के धैर्य की परीक्षा ली तो उनका अंजाम भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है.10 जुलाई को एक और समारोह में उन्होंने कहा था कि “हमने तेहरान से इस्फहान और तबरीज तक हमले कर दम दिखाया है.

ईरानी नेता अब कहीं छिप नहीं सकते

काट्ज ने यह भी कहा कि ईरान को यह समझ लेना चाहिए कि इजरायल के हमलों से बचने के लिए अब उसके पास कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है. “जो भी इजरायल को नुकसान पहुंचाना चाहेगा, वो अब कहीं भी छिप नहीं सकेगा. हमारे दुश्मनों के लिए यह आखिरी चेतावनी है.”

ईरान में हलचल

इस आक्रामक बयानबाजी के बाद ईरानी प्रशासन में भी हलचल तेज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामेनेई की सुरक्षा को पहले से कई गुना अधिक कड़ा कर दिया गया है और उनकी सार्वजनिक उपस्थिति को सीमित किया जा रहा है.

calender
28 July 2025, 01:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag