दिल्ली, UP समेत इन राज्यों से ठंड होने वाली है गायब! IMD ने बताया कब तक मिलेगी इससे राहत?

दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत की जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया की ठंड का प्रकोप खत्म होने वाला है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर गया है. कई जगहों पर पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जल्द राहत के संकेत दिए हैं. 

अभी भीषण ठंड और कोहरा जारी रहेगा

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों तक ठंड का प्रकोप बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में 13-14 जनवरी तक शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति रह सकती है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 13-14 जनवरी, बिहार में 12-16 जनवरी तक शीत दिवस और ठंड का असर रहेगा. राजस्थान में 14 जनवरी तक शीत लहर चल सकती है.

घने से बहुत घना कोहरा भी कई राज्यों में सुबह के समय छाएगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में 14 जनवरी तक, जबकि उत्तर प्रदेश में 18 जनवरी तक और बिहार में 17 जनवरी तक कोहरा रहने की संभावना है. इससे यातायात प्रभावित हो सकता है. 

कब मिलेगी ठंड से राहत?

IMD ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन इसके बाद, यानी 4 दिनों के बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में धीरे-धीरे ठंड कम होगी.

मध्य भारत में भी अगले 4 दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, उसके बाद 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. महाराष्ट्र में अगले 2 दिनों में ही न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. 

14-15 जनवरी के बाद मौसम में होगा सुधार 

फिलहाल लोगों को गर्म कपड़े पहनने, घर से निकलते समय सतर्क रहने और कोहरे में यात्रा कम करने की सलाह है. IMD का कहना है कि 14-15 जनवरी के बाद मौसम में सुधार होगा और कड़ाके की ठंड से राहत मिलने लगेगी. यह ठंड का दौर जनवरी में आम है, लेकिन अब जल्द खत्म होने के आसार है. मौसम विभाग की अपडेट पर नजर रखें और सुरक्षित रहें.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag