आज पीएम मोदी दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

रविवार 11 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह करीब 10.30 बजे सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

सरकार की इस पहल से देश में प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ेगा। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण अवसंरचना को पहले से बेहतर होगी। बता दें क्षमता निर्माण आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। इस दौरान केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों, क्षेत्रीय और मंडल प्रशिक्षण संस्थानों तथा अनुसंधान संस्थानों, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित 1,500 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इनके अवाला इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों, स्थानीय सरकारों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

आज होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में 8 पैनल पर विचार-विमर्श रखें जाएंगे। जिसमें प्रशासनिक संस्थानों से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी। इनमें प्रशिक्षण प्रभाव मूल्यांकन, संकाय विकास, सामग्री डिजिटलीकरण आदि विषय शामिल हैं।

calender
11 June 2023, 09:45 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो