ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड! दिल्ली समेत 9 राज्यों में शीत लहर का ट्रिपल अटैक, घर से बाहर निकलना पड़ेगा भारी; IMD की चेतावनी

उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से घिरा हुआ है. दिल्ली से लेकर यूपी पंजाब तक 9 राज्यों के हालात खराब है. ऐसे में आईएमडी ने भी चेतावनी दे दी है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में है. हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि अगले 5 दिनों में कई राज्यों में शीत लहर और घना कोहरा जारी रहेगा.

इससे यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे 9 राज्यों में हालात और खराब हो सकते हैं.लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

प्रभावित राज्यों में शीत लहर का कहर

आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में यह स्थिति 3 से 5 दिनों तक जारी रह सकती है. वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. 

हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. इस दौरान दिन में भी ठंडक महसूस होगी, जिसे 'कोल्ड डे' की स्थिति कहा जाता है. लोग गर्म कपड़े पहनें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, खासकर बुजुर्ग और बच्चे इस बात का ध्यान दें.

घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो

सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में यह समस्या सबसे ज्यादा रहेगी. कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो जाएगी, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा प्रभावित हो सकती है. 

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट जैसे जगहों पर पहले भी विजिबिलिटी 200 मीटर से कम दर्ज की गई है. ड्राइवरों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए और तेज रफ्तार से बचना चाहिए. कोहरा स्वास्थ्य पर भी असर डालता है, सांस की तकलीफ वाले मरीजों को विशेष ध्यान रखना होगा. 

पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी

पंजाब में ठंड और कोहरे के कारण सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. स्कूल अब 14 जनवरी से खुलेंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. पहले छुट्टियां कम थी, लेकिन मौसम की खराबी देखते हुए इन्हें बढ़ाया गया. अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी स्कूल बंद है या समय बदल दिया गया है. 

स्वास्थ्य और यात्रा पर असर

इस ठंड में बेघर लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. कई जगह रैन बसेरों में लोग शरण ले रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, गरम खाना और पानी ज्यादा पीना जरूरी है. यात्रियों को सलाह है कि मौसम की जानकारी पहले लें. आईएमडी का कहना है कि यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, उसके बाद ही राहत मिल सकती है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag