इन 4 राशियों पर छाए संकट के काले बादल, राहु काल की एक गलती बर्बाद कर सकती है करियर

8 जनवरी 2026 का दिन धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए खास संकेत लेकर आ रहा है. आज ग्रहों की चाल सेहत, करियर और बिजनेस को लेकर क्या बड़ा इशारा दे रही है? क्या कोई धमाकेदार मौका दस्तक दे रहा है या फिर सावधानी बरतने का समय है?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: आज यानी 8 जनवरी 2026 का दिन कुछ राशियों के लिए नई दिशा, तो कुछ के लिए सावधानी का संकेत लेकर आया है. चंद्रमा आज सिंह राशि में गोचर कर रहा है, जिसका प्रभाव आत्मविश्वास, रिश्तों, जिम्मेदारियों और कार्यक्षेत्र पर साफ दिखाई देगा. पूर्वा फाल्गुनी और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का बदलाव दिन के पहले और दूसरे हिस्से में सोच और फैसलों की दिशा तय करेगा.

आज के राशिफल में जानिए कि धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए करियर, धन, प्रेम और सेहत के लिहाज से दिन कैसा रहने वाला है. साथ ही जानेंगे शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहु काल और खास उपाय.

धनु राशि

आज का दिन आपकी सोच को विस्तार देने और भविष्य की दिशा तय करने का है. चंद्रमा सिंह राशि में होने से आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और आप अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर कुछ नया करने के मूड में रहेंगे. सुबह पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का प्रभाव आपको लोगों से जुड़ने, बातचीत करने और अपने विचार खुलकर रखने के लिए प्रेरित करेगा.

नौकरीपेशा और कॉर्पोरेट क्षेत्र से जुड़े लोगों के मन में प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या भविष्य की भूमिका को लेकर विचार आ सकते हैं. Gen-Z के लिए यह दिन सीखने, नए अनुभव और एक्सपोजर से जुड़ा रहेगा. शाम को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आने के बाद आपकी सोच ज्यादा व्यावहारिक और फोकस्ड हो जाएगी.

  • अभिजीत मुहूर्त (12:12 PM – 12:54 PM) में योजना बनाना, किसी कोर्स या ट्रेनिंग के लिए हां कहना फायदेमंद रहेगा.

  • राहु काल (01:30 PM – 03:00 PM) में बहस, जल्दबाजी और शेयर बाजार में सुनी-सुनाई बातों पर निर्णय लेने से बचें.

करियर: नई दिशा और सीख के अवसर मिल सकते हैं.

फाइनेंस: पढ़ाई, यात्रा या भविष्य की योजना पर खर्च बढ़ सकता है.

लव: विचारों का मेल जरूरी, खुलकर बातचीत करें.

हेल्थ: ऊर्जा बनी रहेगी, लेकिन थकान को नजरअंदाज न करें.

उपाय: गुरु का स्मरण करें और मार्गदर्शन लें.

लकी कलर: पीला

लकी नम्बर: 3

मकर राशिफल  

आज का दिन जिम्मेदारी, धन और भविष्य की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर सोचने का है. चंद्रमा सिंह राशि में होकर साझा संसाधन, निवेश और जोखिम से जुड़े विषयों को सक्रिय कर रहा है. सुबह पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के कारण भावनाएं आपके फैसलों पर असर डाल सकती हैं, खासकर पैसों और रिश्तों में.

नौकरीपेशा लोगों को गोपनीय काम, रिपोर्ट या सीनियर्स की अपेक्षाओं का दबाव महसूस हो सकता है. बिजनेस करने वालों के लिए यह दिन लाभ और जोखिम के बीच संतुलन साधने की परीक्षा है. शाम को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आपकी सोच को ज्यादा अनुशासित बनाएगा.

  • अभिजीत मुहूर्त (12:12 PM – 12:54 PM) में वित्तीय योजना बनाना या किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना लाभदायक रहेगा.

  • राहु काल (01:30 PM – 03:00 PM) में जोखिम भरे निवेश और उधार से बचना जरूरी है.

करियर: रणनीतिक भूमिका मजबूत होगी.

फाईनेंस: साझा पैसों और निवेश में सतर्कता रखें.

लव: भावनात्मक गहराई बढ़ेगी, संवाद जरूरी है.

हेल्थ: थकान और मानसिक दबाव महसूस हो सकता है.

उपाय: शाम को दीपक जलाएं.

लकी कलर: स्लेटी

लकी नम्बर: 10

कुंभ राशिफल 

आज का दिन रिश्तों और साझेदारी पर केंद्रित रहेगा. चंद्रमा सिंह राशि में होने से आप सामने वाले के व्यवहार और प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेंगे. सुबह पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रिश्तों में अपनापन और आकर्षण बढ़ाएगा, लेकिन भावनात्मक उम्मीदें भी बढ़ सकती हैं.

नौकरीपेशा और कॉर्पोरेट कर्मियों के लिए क्लाइंट, टीम या HR से जुड़ी बातचीत अहम साबित हो सकती है. Gen-Z के लिए यह दिन कमिटमेंट और रिश्तों में स्पष्टता का है. शाम को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र सोच को संतुलित बनाएगा.

  • अभिजीत मुहूर्त (12:12 PM – 12:54 PM) में बातचीत सुलझाना या समझौते की शर्तें तय करना सही रहेगा.

  • राहु काल (01:30 PM – 03:00 PM) में नया वादा या भावनात्मक फैसला लेने से बचें.

करियर: साझेदारी से लाभ होगा.

फाईनेंस: आय और खर्च में संतुलन जरूरी.

लव: साफ और ईमानदार बातचीत करें.

हेल्थ: मानसिक तनाव से बचें.

उपाय: सेवा भाव रखें.

लकी कलर: नीला

लकी नंबर: 11

मीन राशिफल 

आज का दिन काम, अनुशासन और जिम्मेदारियों पर केंद्रित रहेगा. चंद्रमा सिंह राशि में होने से कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी और काम का दबाव महसूस हो सकता है. सुबह पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के कारण भावनाएं काम में बाधा बन सकती हैं.

नौकरीपेशा लोगों को मल्टीटास्किंग करनी पड़ सकती है. शेयर बाजार में सक्रिय लोगों के लिए नियम और रणनीति पर चलना जरूरी होगा. शाम को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आपको ज्यादा व्यवस्थित बनाएगा.

  • अभिजीत मुहूर्त (12:12 PM – 12:54 PM) में काम को व्यवस्थित करना फायदेमंद रहेगा.

  • राहु काल (01:30 PM – 03:00 PM) में ओवरवर्क और जल्दबाजी से बचें.

करियर: काम ज्यादा रहेगा, लेकिन संभल जाएगा.

फाईनेंस: खर्च सीमित रखें.

लव: समय की कमी से दूरी महसूस हो सकती है.

हेल्थ: थकान या पेट से जुड़ी परेशानी संभव.

उपाय: विष्णु मंत्र का जप करें.

लकी कलर: हल्का पीला

लकी नंबर: 12

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag