score Card

वीरता को श्रद्धांजलि...कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना ने चलाया गन हिल अभियान

कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर 07 जुलाई 2025 को भारतीय सेना ने गन हिल (प्वाइंट 5140) पर विशेष स्मरण अभियान चलाया. इस अभियान में ऑपरेशन विजय के नायकों को श्रद्धांजलि दी गई. 87 सैनिकों की भागीदारी ने देशप्रेम, वीरता और बलिदान की भावना को फिर से जीवंत कर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय सेना ने 07 जुलाई 2025 को कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर लद्दाख के द्रास सेक्टर स्थित गन हिल (प्वाइंट 5140) पर एक विशेष स्मरण अभियान चलाया. यह अभियान भारतीय तोपखाना रेजिमेंट के उन वीर जवानों की बहादुरी और बलिदान को समर्पित था, जिन्होंने 1999 के ऑपरेशन विजय के दौरान इस रणनीतिक ऊंचाई को दुश्मन से मुक्त कराया था.

अभियान में शामिल हुए 87 बहादुर सैनिक

इस भावनात्मक और प्रतीकात्मक अभियान में 87 सैनिकों ने भाग लिया, जिनमें 10 आर्टिलरी यूनिट्स के 20 गनर्स शामिल थे. ये वे जवान थे, जिन्होंने ऑपरेशन विजय के समय गन हिल की पुनः प्राप्ति में अहम भूमिका निभाई थी. उनका साहस आज भी भारतीय सेना के शौर्य और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक बना हुआ है.

गन हिल: एक निर्णायक मोर्चा

गन हिल, जिसे पहले प्वाइंट 5140 के नाम से जाना जाता था, कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना द्वारा पुनः प्राप्त की गई पहली प्रमुख ऊंचाई थी. इस चोटी पर विजय प्राप्त करने के बाद भारत की रणनीतिक स्थिति में निर्णायक बदलाव आया और पूरे युद्ध के समीकरण भारत के पक्ष में झुक गए. 2023 में इस ऐतिहासिक स्थल को भारतीय तोपखाने के योगदान की स्मृति में “गन हिल” नाम दिया गया.

युद्ध के नायकों की उपस्थिति

अभियान में कर्नल (तत्कालीन कैप्टन) राजेश अधाऊ और सूबेदार (तत्कालीन लांस नायक) केवल सिंह ने भी हिस्सा लिया. सूबेदार केवल सिंह को सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. राजेश अधाऊ ऑपरेशन विजय के समय 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के रेजीमेंटल मेडिकल ऑफिसर थे. उन्होंने उपस्थित सैनिकों को युद्ध की घटनाएं और तोपखाने की रणनीतिक भूमिका विस्तार से बताई, जिससे प्रतिभागियों में गर्व और प्रेरणा की भावना जागृत हुई.

प्रेरणा का संदेश

यह विशेष आयोजन न केवल उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर था जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया, बल्कि यह आज के जवानों और नागरिकों को देशप्रेम, कर्तव्य और बलिदान की भावना से प्रेरित करने वाला एक सशक्त प्रतीक भी बन गया.

कारगिल की भावना को जीवित रखने का प्रयास

भारतीय सेना द्वारा इस प्रकार के स्मरण अभियानों का उद्देश्य केवल अतीत को याद करना नहीं है, बल्कि देश के युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और कृतज्ञता की भावना को मजबूत करना भी है. गन हिल पर यह अभियान उस संकल्प का उदाहरण है कि भारत अपने शहीदों की स्मृति को हमेशा जीवित रखेगा.

calender
08 July 2025, 06:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag