score Card

शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी के साथ सड़क हादसा, आपस में टकराईं काफिले की गाड़ियां

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गुलाबो देवी हापुड़ जिले में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनके काफिले के वाहन NH-9 पर आपस में टकरा गए. उन्हें सिर और पीठ में चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है, जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और चंदौसी से भाजपा विधायक गुलाबो देवी एक गंभीर सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) पर स्थित हापुड़ जिले में उनके काफिले के वाहन आपस में टकरा गए, जिससे मंत्री को गंभीर चोटें आईं.

अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के बाद मंत्री गुलाबो देवी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया.

काफिले में शामिल कई वाहन क्षतिग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री के काफिले में शामिल कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर किस वजह से हुई, तेज रफ्तार, ब्रेक फेल या किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण.

पुलिस जांच में जुटी

हापुड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के समय की परिस्थितियों और सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह समझा जा सके कि किस वाहन से टक्कर शुरू हुई.

calender
08 July 2025, 05:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag