score Card

भारत में कोविड के दो नए वैरिएंट सामने आए, दोनों ही WHO की निगरानी में

भारत में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 सामने आए हैं, जिनकी पहचान तमिलनाडु और गुजरात में हुई. JN.1 फिलहाल देश में प्रमुख वेरिएंट बना हुआ है. देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 257 है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्यों में मामलों में वृद्धि देखी गई है. हालांकि अधिकतर मामलों में लक्षण हल्के हैं और घर पर इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति पर नजर रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है. इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों में दो नए वेरिएंट की पहचान की गई है. NB.1.8.1 और LF.7. देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड संक्रमणों की संख्या में फिर से वृद्धि देखी जा रही है, जिसके मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. 

कहां-कहां मिले नए वेरिएंट?

रिपोर्ट के अनुसार, NB.1.8.1 वेरिएंट का एक मामला अप्रैल में तमिलनाडु में सामने आया, जबकि LF.7 वेरिएंट के चार मामले मई में गुजरात से दर्ज किए गए. इन दोनों वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने "निगरानी के तहत वेरिएंट" की श्रेणी में रखा है, यानी इन्हें अभी "वेरिएंट ऑफ कंसर्न" या "वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट" के तौर पर चिह्नित नहीं किया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ये वेरिएंट चीन और एशिया के कुछ अन्य क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं.

वर्तमान में सबसे प्रमुख वेरिएंट JN.1

भारत में फिलहाल JN.1 वेरिएंट सबसे अधिक पाया जा रहा है. जाँच किए गए नमूनों में इसकी हिस्सेदारी 53% है. इसके बाद BA.2 (26%) और अन्य ओमिक्रॉन उपप्रकार (20%) का स्थान है.

NB.1.8.1 वेरिएंट की विशेषताएं

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने NB.1.8.1 को कम सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम वाला बताया है, लेकिन इसमें कुछ विशेष म्यूटेशन पाए गए हैं, A435S, V445H और T478I, जो इसे अधिक संक्रामक और प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने में सक्षम बना सकते हैं.

कोविड मामलों की वर्तमान स्थिति

19 मई 2025 तक देश में कुल 257 एक्टिव कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों की समीक्षा हेतु स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईसीएमआर, एनसीडीसी और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हुए.

राज्यों में कोविड के मामले

  • दिल्ली में 23 नए संक्रमण के मामले सामने आए.
  • आंध्र प्रदेश में 4, तेलंगाना में 1 और बेंगलुरु में एक 9 महीने के शिशु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
  • केरल में मई महीने में ही 273 नए मामले दर्ज किए गए.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़े मामले

महाराष्ट्र में जनवरी 2025 से अब तक 7,144 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 257 लोग पॉजिटिव पाए गए. पिछले दो दिनों में 93 नए केस सामने आए, जिनमें से सबसे अधिक मुंबई (47) में, उसके बाद पुणे (30), नवी मुंबई (7), ठाणे (3) और नागपुर (6) में मामले दर्ज किए गए. वर्तमान में राज्य में 166 सक्रिय मरीज हैं. मई माह में मुंबई में 207 मामले आए, जो जनवरी से अब तक के सबसे अधिक हैं. इनमें ज़्यादातर मरीजों में केवल हल्के लक्षण देखने को मिले हैं.

कोरोना से मौत के मामले

इस साल महाराष्ट्र में कोविड से 4 लोगों की मृत्यु हुई है. मृतकों में पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज शामिल थे. सबसे हालिया मामला ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक का है, जो मधुमेह संबंधी कीटोएसिडोसिस से पीड़ित था.

कर्नाटक की स्थिति

शनिवार को कर्नाटक में 5 नए कोविड केस सामने आए. राज्य में कुल 38 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 32 केवल बेंगलुरु में हैं. 17 मई को व्हाइटफील्ड के एक अस्पताल में भर्ती 84 वर्षीय मरीज की मृत्यु हुई, जो पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित था.

स्वास्थ्य मंत्रालय की सतर्कता

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि वर्तमान में सबसे अधिक केस केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं. हालांकि, इनमें अधिकांश मरीजों में लक्षण हल्के हैं और उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है.

Topics

calender
25 May 2025, 03:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag