score Card

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना स्कोरकार्ड

UGC NET Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 22 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

UGC NET Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 22 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कंप्यूटर-आधारित मोड में हुई परीक्षा

इस बार UGC NET परीक्षा कंप्यूटर-आधारित (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 85 विभिन्न विषयों को शामिल किया गया था. परीक्षा 16 सेशनों में आयोजित की गई थी और यह 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई.

परीक्षार्थियों का पंजीकरण और उपस्थिति

कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 6,49,490 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इसका मतलब यह है कि लगभग 76% उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.

परीक्षा के आयोजन के बाद

UGC NET परीक्षा का आयोजन उच्च शिक्षा के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाता है. यह परीक्षा शैक्षिक संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया का हिस्सा होती है.

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

UGC NET परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि डाल सकते हैं. इसके बाद वे अपनी परीक्षा में प्राप्त अंक और श्रेणी के अनुसार योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

UGC NET की परीक्षा का रिजल्ट

UGC NET की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अगले कदम की ओर मार्गदर्शन मिलेगा. उम्मीदवारों के लिए यह परिणाम उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है, क्योंकि यह उन्हें उच्च शिक्षा में रोजगार के अवसर प्रदान करता है.

calender
22 February 2025, 11:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag