score Card

'कांग्रेस की मानसिकता रावण वाली': एमपी चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची के बारे में कांग्रेस की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री तोमर

Narendra Singh Tomar: कांग्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा, ''कांग्रेस रावण मानसिकता की है. रावण मानसिकता वाले लोग किसी की तुलना किसी से भी कर सकते हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Narendra Singh Tomar: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मंगलवार, (26 सितंबर) को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस 'रावण' मानसिकता की है.

तोमर की टिप्पणी भाजपा की 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस की पोस्ट के मद्देनजर आई, जिसमें चार सांसद और तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. एमपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "हार देखकर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद को मैदान में उतारा था...दूसरी सूची में यही हुआ."

''कांग्रेस रावण मानसिकता की है" 

कांग्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा, ''कांग्रेस रावण मानसिकता की है. रावण मानसिकता वाले लोग किसी की तुलना किसी से भी कर सकते हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि “कांग्रेस की यात्रा पूरी तरह से विफल रही है. वह कहीं नजर नहीं आता. पूर्व सीएम कमल नाथ के राज्य में सरकार बनाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'नाथ कुछ भी कह सकते हैं, उन्हें बोलने की आजादी है, लेकिन जब चुनाव नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कांग्रेस कहां खड़ी है.'

'मंत्री या सांसद कोई भी सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ता'

जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस यह दावा कर रही है कि बीजेपी डर गई है तो तोमर ने कहा कि बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस डर गई है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं था इसलिए वे बकवास कर रहे थे.' बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में उतारे गए सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'चाहे कोई भी व्यक्ति केंद्रीय मंत्री हो, सांसद हो या किसी अन्य पद पर हो, सबसे पहले वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. अगर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने निर्णय लिया है कि हम कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे तो सभी को चुनाव लड़ना चाहिए और सभी लड़ रहे हैं. कांग्रेस को इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

भाजपा ने सोमवार को जारी की दूसरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद सोमवार को भाजपा की नई सूची की घोषणा की गई. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल को क्रमशः दिमनी और नरसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा सांसद राकेश सिंह को क्रमशः इंदौर-1 और जबलपुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. सूची में अन्य उल्लेखनीय उम्मीदवारों में सांसद गणेश मंत्री, राकेश सिंह और रीति पाठक शामिल हैं.

अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को पार्टी ने दी टिकट

आज मंगलवार को भाजपा ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक उम्मीदवार वाली अपनी तीसरी सूची जारी की. पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सूची की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सीट से मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा है. वह हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं.

calender
26 September 2023, 10:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag