score Card

350 साल पुरानी परंपराओं के साथ जेडी वेंस का जयपुर में भव्य स्वागत, आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति का शाही वेलकम

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार सुबह जयपुर दौरे की शुरुआत ऐतिहासिक अमेर किले से की. यहां उनका भव्य और पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उन्हें रिसीव किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार सुबह जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले से अपनी चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत की. वेंस और उनके परिवार को किले में एक खुले जीप से ले जाया गया, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान राजस्थान की पारंपरिक राजसी परंपराओं की झलक पेश की गई जिसमें सुंदर ढंग से सजे हाथियों चांद और पुष्पा ने अतिथियों का स्वागत किया. इन हाथियों को 350 साल पुरानी पारंपरिक आभूषणों से सजाया गया था, जिनमें कान्ठा और पयजब जैसे गहनों का समावेश था.

वेंस के स्वागत के लिए किले में विशेष तैयारियाँ की गई थीं. इस दौरान, राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा किए गए सांस्कृतिक नृत्य और प्रदर्शन ने विदेशी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार ने किले के प्रमुख आकर्षणों का दौरा किया, जिसमें दीवाने-ए-खास (शीश महल), दीवाने-ए-आम, बारादरी और महल के फव्वारे शामिल थे. इस दौरान वेंस परिवार ने किले के परिसर में लगभग 40 मिनट का समय बिताया.

वेंस परिवार का पारंपरिक रजवाड़ी स्वागत

आमेर किले में वेंस परिवार के स्वागत के लिए राजस्थानी परंपरा का हर पहलू बखूबी पेश किया गया. किले के द्वार पर हाथियों का स्वागत, रंग-बिरंगे पारंपरिक नृत्य और शाही अंदाज ने इस यात्रा को विशेष बना दिया. इस अवसर पर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वागत किया, जो इस यात्रा की शुरुआत को और भी भव्य बना रहे थे.

कहां- कहां जाएंगे घूमने?

अमेर किले में स्वागत के बाद, उपराष्ट्रपति वेंस और उनका काफिला जयपुर के अन्य प्रमुख स्थलों की ओर बढ़ा, जिसमें जल महल, हवा महल और शहर की प्रसिद्ध गुलाबी दीवारें शामिल थीं. इसके बाद, वह रामबाग पैलेस पहुंचे, जहां उन्हें पारंपरिक राजस्थानी भोजन का लंच परोसा गया. रामबाग पैलेस में वेंस परिवार के लिए विशेष रूप से तैयार की गई ग्रैंड प्रेसीडेंशियल सूट में ठहराया गया, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये प्रति रात बताई जा रही है. इस शानदार सुइट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के चित्र और ताजे फूलों से सजावट की गई थी, जो इस खास अवसर को और भी भव्य बना रहे थे.

calender
22 April 2025, 12:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag