खुशबू पाटनी बनीं रियल हीरो, बरेली में मिली बच्ची को मां से मिलाया
पूर्व आर्मी मेजर और दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने बरेली में मिली लावारिस बच्ची को उसकी मां से मिलाकर सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोरी. बच्ची के इलाज से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी निभाई. वायरल वीडियो में खुशबू की संवेदनशीलता और साहस ने लोगों का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी मेजर खुशबू पाटनी ने एक खोई हुई बच्ची को उसकी मां से मिलाकर पूरे देश का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर इस इमोशनल मिलन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची की मुस्कान और खुशबू की संवेदनशीलता ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया.
उत्तर प्रदेश के बरेली में झोपड़ी के पास मिली इस लावारिस बच्ची की हालत देखकर खुशबू पाटनी ने न सिर्फ तुरंत मदद की, बल्कि उसके इलाज, सुरक्षा और मां से मिलाने तक की पूरी जिम्मेदारी निभाई. लोगों ने खुशबू को 'रियल हीरो' और 'सच्ची सोल्जर' बताते हुए भरपूर सराहा.
बरेली की झोपड़ी से मिली थी लावारिस बच्ची
यह मामला 20 अप्रैल को सामने आया जब बरेली में एक झोपड़ी के पास एक मासूम बच्ची घायल चेहरे, सूजी हुई होंठों और गंदे कपड़ों में अकेली रोती हुई मिली. बताया जा रहा है कि बच्ची को दिशा पाटनी की मां ने सबसे पहले सुना, जिसके बाद खुशबू ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची की मदद की.
खुशबू ने निभाया 'रियल हीरो' का फर्ज
खुशबू पाटनी ने बच्ची की मेडिकल जांच करवाई, पुलिस को जानकारी दी और पूरी टीम के साथ मिलकर बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी. बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि बच्ची को रेलवे स्टेशन से किडनैप किया गया था. आखिरकार, खुशबू की कोशिशों से बच्ची को उसकी मां से मिलवा दिया गया.
मां से मिलवाते वक्त खुशबू ने दी सख्त चेतावनी
बच्ची की हालत अब पहले से काफी बेहतर है और वह अब स्वस्थ दिख रही है. वीडियो में नजर आया कि खुशबू ने बच्ची की मां को उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सख्त हिदायत भी दी. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस बात को भी काफी सराहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
'मेजर खुशबू पटानी नामक इंस्टाग्राम हैंडल से इस रीयूनियन का वीडियो शेयर किया गया, जिसे हजारों लोगों ने देखा और सराहा. एक यूज़र ने लिखा, उसकी माँ बिल्कुल भी खुश नहीं दिखती' तो किसी ने कहा, 'शायद बेटी शायद इसिलिये वे उसे डंप करना चाहते थे.' कुछ यूज़र्स ने कमेंट किया, मैम कृपया बच्चे का ध्यान रखें, मुझे लगता है कि उसकी माँ बिल्कुल भी खुश नहीं है. एक और यूज़र ने लिखा, उस बच्चे को ऐसी माँ या माता-पिता को मत सौंपो, कृपया उसे उससे वापस ले लो.'
पूर्व आर्मी मेजर हैं खुशबू
खुशबू पाटनी खुद एक पूर्व आर्मी मेजर रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े कंटेंट को लेकर काफी लोकप्रिय हैं. उनके फॉलोअर्स उन्हें एक प्रेरणास्रोत मानते हैं. एक यूज़र ने लिखा, असली सिपाही कशबू पटानी मैम...आपको सलाम.
वहीं किसी ने लिखा, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसा गुरु मिला.”


