score Card

FIITJEE कोचिंग संस्थान के संस्थापक दिनेश गोयल के 12 बैंक खातों पर एक्शन, 11.11 करोड़ फ्रीज

पुलिस ने इस संबंध में ज्ञान पार्क थाना में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है. ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अशोक कुमार ने सोमवार को कहा कि ज्ञान पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने दिनेश गोयल के PAN कार्ड से जुड़ी सभी 172 चालू और 12 बचत खातों का पता लगाया.

FIITJEE: नोएडा पुलिस ने FIITJEE कोचिंग संस्थान के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों से 11.11 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, गोयल के PAN कार्ड के आधार पर FIITJEE के संस्थान के विभिन्न राज्यों में कुल 172 चालू खाते और 12 बचत खाते हैं. पुलिस ने अब तक जिन 12 खातों की जानकारी प्राप्त की है, उन्हें फ्रीज कर दिया है और इस मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने इस संबंध में ज्ञान पार्क थाना में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है. ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अशोक कुमार ने सोमवार को कहा कि ज्ञान पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने दिनेश गोयल के PAN कार्ड से जुड़ी सभी 172 चालू और 12 बचत खातों का पता लगाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने FIITJEE के 12 बैंक खातों से 11.11 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

अभिभावकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है

इस घटना के बाद से अभिभावकों ने FIITJEE के विभिन्न केंद्रों में संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अभिभावकों का आरोप है कि FIITJEE ने उनकी फीस का गलत तरीके से उपयोग किया और उनके साथ धोखाधड़ी की है. इसके अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और आसपास के अन्य शहरों में FIITJEE के केंद्र बंद हो गए हैं. 

इस मामले में अब तक 31 पूर्व शिक्षकों और 250 अभिभावकों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जो संस्थान के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं. जांच के दौरान यह पता चला कि FIITJEE ने छात्रों और अभिभावकों से लिया गया पैसा गलत तरीके से इस्तेमाल किया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और शीघ्र ही और अधिक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही है.

calender
10 February 2025, 09:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag