score Card

India's Got Latent Controversy: मुंबई पुलिस ने शो के सेट का दौरा किया, फडणवीस ने कार्रवाई के दिए आदेश

Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गोट लेटेंट' में अश्लील बयान देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस से लेकर मनोज मुंतशिर तक इस मामले को लेकर क्रिएटर्स पर भड़क गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Indias Got Latent Controversy:  मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को खार इलाके में स्थित उस स्टूडियो पहुंची, जहां यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट की शूटिंग हुई थी. यह घटना एक एपिसोड में कई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद हुई थी. यह विवाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जो शो में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे, द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ.

मुंबई पुलिस टीम का दौरा अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद हुआ है. मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज शिकायत के अनुसार शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है. बातें गलत तरीके से कही और प्रस्तुत की गई हैं." एएनआई ने उनके हवाले से कहा, "हर किसी को बोलने की आज़ादी है, लेकिन हमारी आज़ादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आज़ादी का अतिक्रमण करते हैं. हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उसके खिलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए."

मुंबई पुलिस ने शो के सेट का दौरा किया

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने भी इस टिप्पणी पर हैरानी जताई. "वीडियो बहुत ही चौंकाने वाला है और मुझे लगता है कि चाहे महिला हो या पुरुष, इस तरह का मज़ाक समाज में कभी स्वीकार नहीं किया जाता. एक मां या महिला के शरीर के बारे में मज़ाक करना अच्छा नहीं लगता और कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि आज का युवा नैतिक रूप से किस हद तक गिर गया है."

फडणवीस ने कार्रवाई की मांग की

शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह के चुटकुले उन लोगों को प्रभावित करते हैं जो इसी तरह की रचनात्मक चीजों में लगे हुए हैं. मैंने अभी उस वीडियो को एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए भेजा है." एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी शो पर की गई टिप्पणियों की निंदा की. शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा, "शिवाजी महाराज की विरासत वाले महाराष्ट्र राज्य में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्हें यह सब तुरंत बंद करना चाहिए, अन्यथा हम अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे."

calender
10 February 2025, 09:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag