'होरी खेले रघुवीरा ..' बृज में चढ़ा होली का रंग, बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर इन दिनों भक्ति और रंगों के अनूठे संगम का केंद्र बना हुआ है. बसंत पंचमी के साथ ही बृज की 40 दिन तक चलने वाली होली का आगाज हो चुका है, और मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. "होरी खेले रघुवीरा..." जैसे भक्तिमय गीतों के बीच श्रद्धालु ठाकुरजी संग रंगों के इस पर्व का आनंद ले रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर इस समय भक्तों की आस्था और उल्लास का केंद्र बना हुआ है. बसंत पंचमी के साथ ही बृज की 40 दिन तक चलने वाली होली की शुरुआत हो रही है. इससे पहले ही मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तगण ठाकुरजी के दर्शन करने और रंगों के इस पर्व की शुरुआत का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. सोमवार को अबीर-गुलाल की वर्षा के साथ मंदिर परिसर रंगों से सराबोर हो गया है. चारों तरफ श्रद्धालु राधा-कृष्ण के प्रेम और होली के उल्लास में डूबे नजर आ रहे हैं. बृजवासियों और दूर-दूर से आए भक्तों पर पहले ही होली का खुमार चढ़ चुका है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो