Deoria: पहले बेरहमी से पीटा फिर चाकू से उतारा मौत की घाट...देवरिया के हनुमान मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या

Deoria News: यूपी के देवरिया में मंगलवार रात हनुमान मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या के बाद बाद इलाके में तनाव का माहौल है. सूत्रों के मुताबिक पुजारी की हत्या पीट-पीटकर की गई है जिसके बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार देर रात जनपद के प्रसिद्ध रामपुर सिद्धपीठ के सहायक पुजारी अशोक चौबे की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्या के बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है. सूत्रों के मुताबिक मृतक पुजारी का नाम अशोक चौबे हैं जो तेनुआ चौबे गांव के रहने वाले थे. कहा जा रहा है कि, गांव के लोगों से ही डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.

जनपद के भलुअनी के तेनुआ गांव में पुजारी के घर जाकर बेरहमी से पीटा और फिर चाकू से गोदकर कर मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र संदीप चौबे को भी मारकर घायल कर दिया.

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है. परिजन पुजारी को लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने  पर इमरजेंसी पर एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी दक्षिणी भीम कुमार गौतम, कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.

आक्रोशित भीड़ भलुअनी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़ी थे जिसे पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag