UP News: पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का लंबी बीमारी के बाद निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

पूर्व केंद्रीय मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का लंबी बीमारी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.

Sachin
Edited By: Sachin

Ashutosh Tandon: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का लंबी बीमारी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया शोक व्यक्त 

आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ. ओम शान्ति!

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag