बाइक की किस्त जमा न करवाने पर फाइनेंसर के एजेंट ने की घटिया मांग..सुनकर परिवार हुआ हैरान
पहले तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकियां दीं, फिर उसने मांग की कि यदि वह अपनी बेटी की शादी उससे कर देगा तो वह अंतिम किश्त जमा कर देगा। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक फाइनेंसर के एजेंट फहीम खान ने बाइक की आखिरी किस्त जमा न करने पर अजीबोगरीब मांग कर दी। दरअसल, जब श्रीपाल ने अपनी बाइक की आखिरी किस्त जमा नहीं की तो फाइनेंसर के एजेंट अहम खान ने पीड़ित से अपनी बेटी की शादी कराने की मांग की। इसके बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया। युवकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर फाइनेंसर एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
23 किश्तें करवा दी थी जमा
मामला लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का है, जहां के निवासी श्रीपाल ने 2022 में हीरो फाइनेंस लिमिटेड से हीरो कंपनी की बाइक फाइनेंस कराई थी। युवक ने बाइक के लिए 23 किश्तें जमा कर दी थीं। किसी कारणवश मैं बाइक की अंतिम किश्त जमा नहीं कर सका। इसके बाद श्रीपाल के पास मोबाइल फाइनेंसर के एजेंट अहम खान का फोन आया। उन्होंने बाइक की किस्त न चुकाने पर श्रीपाल को खूब डांटा।
थाने पहुंच करवाई शिकायत दर्ज
बाद में फोन पर फहीम खान नामक एक फाइनेंस एजेंट ने श्रीपाल से कहा कि अगर वह अपनी बेटी की शादी उससे कर दे तो वह किश्त जमा कर देगा। फाइनेंसर की मांग सुनकर श्रीपाल और उनका परिवार हैरान रह गया। इसके बाद श्रीपाल वीर ने थाने पहुंचकर फाइनेंसर के एजेंट अहम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक श्रीपाल का कहना है कि उसने साइकिल की सभी किश्तें समय पर चुका दी थीं। अंतिम किस्त जो देय थी, वह किसी कारणवश विलंबित हो गई। इसके बाद उनके मोबाइल पर फहीम खान नाम के युवक का फोन आया।