UP Politics: ओपी राजभर का बयान 'शिव का भक्त हूं, मन से दिया श्राप तो हो जायेगा अखिलेश को पीलिया'

UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने जबसे मैं बीजेपी से जुड़ा तबसे अगर किसी को परेशानी हो रही तो वो है अखिलेश यादव, ये कभी मुसलमानों के न हुए और सामाजिक न्याय की बात करते हैं.

Sangita Jha
Edited By: Sangita Jha

हाइलाइट

  • अखिलेश को मन से श्राप दे देंगे तो पीलिया हो जायेगा
  • जिस दिन विस्तार होगा उस दिन सरकार में शामिल हो जाएंगे: राजभर

UP Politics: सुहेलदेव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा प्रमुख पर हुम्ला बोला है. ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के स्मरति दिवस समारोह में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने अर्कवंशी समाज के सम्मलेन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है,और साथ ही अपने मंत्री बनने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.

सपा प्रमुख पर साधा निशाना

ओपी राजभर ने कहा कि 'जबसे वो भाजपा से जुड़े हैं सबसे ज्यादा परेशानी अगर किसी को है तो वो है सपा प्रमुख को. राजभर ने आगे कहा कि कण खोलकर सुन लो अखिलेश यादव जी, तुमने हम सबका हिस्सा लुट लिया है, अब वोट की तरफ देखने का कोशिश मत करना, नहीं तो मैं शिव जी का भक्त हूं हमारे झंडे का रंग पिला है मन बनाकर श्रम दिया तो पीलिया हो जायेगा, और ये तबतक ठीक नहीं होगा जबतक झंडा नहीं पकड़ लोगे'.

PM की तारीफ़ में पढ़े कसीदे

ओपी राजभर ने देश के प्रधानमंत्री का तारीफ़ करते हुए कहा कि पीएम ने  पिछड़ों के लिए रोहिणी योग का गठन किया हम प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. अखिलेश यादव ने हमारा आरक्षण लुटा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag