दबिश में लापरवाही पड़ी भारी, सठला बवाल के बाद एसएसपी की सख्त कार्रवाई
मेरठ के सठला गांव में पुलिस दबिश के दौरान हुए बवाल के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. दारोगा और सिपाही के निलंबन से लेकर गांव में पीएसी तैनाती और पुलिस चौकी बनाने तक, पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव में दबिश के दौरान पुलिस पर हुए हमले ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने एक दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मी बिना वर्दी गांव में दबिश देने पहुंचे थे, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया है.
घटना के बाद गांव की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है. हालात को काबू में रखने के लिए सठला गांव को लगभग छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है.
बिना वर्दी दबिश देने पर दारोगा-सिपाही सस्पेंड
इस पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट किया है कि दारोगा सौरभ कुमार और सिपाही सुनील को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. एसएसपी के मुताबिक, नियमों की अनदेखी कर बिना वर्दी दबिश देना गंभीर चूक है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गांव में पीएसी तैनात, ड्रोन से निगरानी
घटना के बाद गुरुवार को एसएसपी और एसपी देहात स्वयं सठला गांव पहुंचे. हालात की गंभीरता को देखते हुए गांव में एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च निकालकर साफ संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा.
सठला में बनेगी पुलिस चौकी
एसएसपी ने बताया कि फिलहाल सठला के पास वाले गांव में पुलिस चौकी स्थित थी, लेकिन अब उसे सठला गांव के अंदर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए जगह की तलाश पूरी कर ली गई है. नई चौकी पर दरोगा सुमित तोमर की तैनाती की गई है. साथ ही मवाना थाने में अतिरिक्त अपराध निरीक्षक के रूप में जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
40 अपराधी चिह्नित, 11 की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
प्रशासन ने सठला गांव में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. गांव के 40 अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 11 की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए गए हैं. एसएसपी ने कहा कि अगले आदेश तक पीएसी गांव में तैनात रहेगी.
दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट, कपड़े फाड़े
मवाना के सठला गांव में दबिश डालने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. एक सिपाही सुनील को अर्द्धनग्न कर पीटा गया और उसकी वीडियो भी बनाई गई. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े चार वीडियो वायरल हुए हैं.
वायरल वीडियो में एक अवैध पिस्टल और बिना नंबर की सफेद रंग की किया-सोनेट कार भी दिखाई दे रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दो पक्षों के बीच लेनदेन के विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, तभी यह हमला हुआ.
Abdul Kadir, Mohammad Talha, and Mohammad Gulab stripped a UP police officer, tore his uniform, snatched his pistol, and assaulted him in Meerut.
— Team Hindu United (@TeamHinduUnited) December 25, 2025
Backup forces rescued him. pic.twitter.com/IARItGAeRN
तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा.


