'कैसे चुनाव लड़ेंगे इनका जवाब समय पर दिया जाएगा,' जयंत चौधरी ने दिए NDA में शामिल होने के संकेत?

Jayant Chaudhary: आरएडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एक बार फिर से NDA को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं. इसके पहले भी वो बीजेपी की तारीफ करते नजर आए थे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Jayant Chaudhary: उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक को एक और झटका लगना तय नजर आ रहा है. राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के साथ शामिल होने की खबरें तेज होती जा रही हैं. पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के हालिया बयानों से यूपी में आरएलडी-बीजेपी का गठबंधन में सामिल होने को लेकर साकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ की. हाल ही में उनसे एक बार फिर से NDA में जाने को लेकर सवाल किया गया जिससे एक बार फिर से उनके NDA में शामिल होने के संकेत मिले हैं. 

समय पर दिया जाएगा जबाव- जयंत चौधरी 

RLD के NDA में शामिल होने की खबरों के बीच एक बार फिर से RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कहा 'मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं. आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा.'

भारत रत्न पर क्या बोले जयंत 

RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने आगे कहा कि  'भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है. क्या इनका दावा और पेशकश ये है कि जिस साल में चुनाव है उस साल सरकार किसी को भारत रत्न ना दे? जो लोग समय पर सवाल कर रहे हैं तो यही समय है भारत रत्न देने का. सरकार, कोई राजनीतिक व्यक्ति जब सत्ता में होती है तो किस आधार पर फैसले लेती है? राजनीतिक लाभ कहां मिलेगा, तमाम सरकारें आई और चली गई किसी ने नहीं दिया.'

calender
10 February 2024, 01:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो