मसूरी स्कूल परिसर में बाबा बुल्लेशाह की मजार तोड़ी, 'जय श्री राम' नारे लगाकर की तोड़फोड़, वायरल वीडियो से बवाल
वायरल वीडियो में नजर आया कि जूते पहनकर चढ़े ये लोग 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे और हथौड़ों से मजार पर प्रहार कर रहे थे. यह मजार एक स्कूल परिसर में बनी हुई थी, जो सदियों से प्रार्थना का प्रतीक थी.

मसूरी के बाला हिसार क्षेत्र में स्थित बाबा बुल्ले शाह की मजार को नुकसान पहुंचाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक मजार को तोड़ते हुए और धार्मिक नारे लगाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद शहर में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी मजार को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. उस समय कुछ संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हो गई थी और जांच शुरू की गई थी. हालांकि, JBT इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ताजा वीडियो ने एक बार फिर शांति व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
वायरल वीडियो से फिर गरमाया माहौल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मजार को क्षति पहुंचाते हुए युवक दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस प्रशासन ने वीडियो की सत्यता और उसमें शामिल लोगों की पहचान की जांच शुरू कर दी है.
🚩Justice Served 🚩
— 2 Foreigners In Bollywood (@2_F_I_B) January 25, 2026
Vigilant locals demolished illegal Bulle Shah Mazar in Mussoorie, Uttarakhand
No more encroachments in Devbhoomi!
Message clear: Protect our sacred land from fake shrines 🇮🇳 #Uttarakhand #DevbhoomiRising pic.twitter.com/16TSCqBIdb
मजार को नुकसान पहुंचाने का आरोप
बाबा बुल्ले शाह समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मजार को नुकसान पहुंचाया गया है. उनके अनुसार, मजार की सभी लाइटें तोड़ दी गई हैं और यह घटना बेहद निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके लिए कोतवाली में तहरीर दी जा रही है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे प्रशासनिक निष्क्रियता का परिणाम बताया. समिति अध्यक्ष का कहना है कि वीडियो में लगाए जा रहे धार्मिक नारे किसी संगठित समूह की ओर इशारा करते हैं.
पुलिस ने तेज की जांच
मसूरी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि मजार को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की गहन जांच की जा रही है. वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.


