बाबर की वापसी तो हारिस रऊफ बाहर! पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का किया ऐलान

भारत और श्रीलंका में मेजबान टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के स्क्वॉर्ड में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को भी शामिल किया गया है.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रविवार 25 जनवरी को पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. सलमान आगा को टीम की कप्तानी सौपी गई है. लगातार खराब फॉर्म में चल रहे बाबर आजम को भी टीम में हिस्सा दिया गया है.

वे हाल ही में टी20 और बिग बैश लीग (BBL) में सफर करते दिखे. जबकि स्टार पेसर हारिस रऊफ और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर दिया गया. आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया और किसे बाहर का रास्ता दिखाया गया.

फरवरी में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 

7 फरवरी से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा जहां पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है. इसमें भारत के अलावा नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया की टीम शामिल है. यानी की पाकिस्तान को भारत का सामना करना पड़ेगा.

बीते दिन पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी ने बड़ी-बड़ी बाते करते हुए कहा था कि सरकार से मंजूरी नहीं मिली है. जैसे ही मिलेगी तभी पकिस्तान ये टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा. 

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है. बाबर आजम की तरह बीबीएल में रिजवान का प्रदर्शन भी खराब रहा है, हालांकि बाबर आजम को 15 सदस्यी टीम मेंहिस्सा मिल गया है. हारिस रऊफ की अनुपस्थिति में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे.

पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.. 

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स- 7 फरवरी (कोलंबो)
पाकिस्तान बनाम अमेरिका- 10 फरवरी (कोलंबो)
पाकिस्तान बनाम भारत- 15 फरवरी (कोलंबो)
पाकिस्तान बनाम नामीबिया (18 फरवरी) कोलंबो

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag