बांग्लादेश से भी पहले इन टीमों ने मेजबान देश में वर्ल्ड कप खेलने से कर दिया था मना, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी देश ने मेजबान देश में क्रिकेट खेलने से मना न किया हो. आइए जानते हैं पांच ऐसे मामले जहां मेजबान देश को लेकर बवाल किया गया.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जब टीमें मेजबान देश में वर्ल्ड कप या बड़े टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुकी है. हाल ही में बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में मैच खेलने से मना कर दिया, जिसके कारण उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया लेकिन यह पहली बार नहीं है. सुरक्षा, राजनीति और अन्य कारणों से पहले भी कई टीमें ऐसा फैसला ले चुकी है. आइए जानते हैं उन प्रमुख मामलों के बारे में, जहां टीमों ने मेजबान देश का दौरा करने से इनकार किया.

1996 वनडे वर्ल्ड कप

1996 में जब वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजित किया था. तो उस दौरान इंडीज ने खेलने से मना कर दिया था. लेकिन श्रीलंका में उस समय लिट्टे (LTTE) के आतंकवाद और गृहयुद्ध का माहौल था. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले जनवरी 1996 में कोलंबो में सेंट्रल बैंक पर बड़ा बम धमाका हुआ. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने कोलंबो में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया. सुरक्षा की चिंता बताकर दोनों टीमों ने श्रीलंका का दौरा नहीं किया.

आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान की संयुक्त टीम (विल्स XI) बनाकर श्रीलंका के साथ एक मैत्री मैच करवाया, लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ. दोनों टीमों को उन मैचों के पॉइंट्स गंवाने पड़े और जुर्माना भी लगा. फिर भी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्वार्टरफाइनल में पहुंचे. आखिरकार श्रीलंका ने लाहौर में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता.

2003 वनडे वर्ल्ड कप

2003 वनडे वर्ल्ड कप अफ्रीका में पहला वनडे वर्ल्ड कप था, जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या ने की. लेकिन विवादों ने इसे भी प्रभावित किया. इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे में मैच खेलने से मना कर दिया. वजह थी ब्रिटिश सरकार की रॉबर्ट मुगाबे की सरकार के खिलाफ नीति. इंग्लैंड ने हरारे में मैच नहीं खेला और वॉकओवर दिया गया.

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने केन्या के नैरोबी में सुरक्षा कारणों से इनकार किया. कुछ महीने पहले मोम्बासा में बम धमाका हुआ था. आईसीसी ने दोनों टीमों की जगह बदलने की मांग ठुकरा दी. इंग्लैंड पहले दौर में बाहर हो गया, जबकि न्यूजीलैंड सुपर सिक्स में पहुंचा. केन्या ने कमाल करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

2009 टी20 वर्ल्ड कप

2009 टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होना था. लेकिन जिम्बाब्वे और ब्रिटेन के बीच राजनीतिक तनाव था. जिम्बाब्वे को डर था कि उनके खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलेगा. जुलाई 2008 में आईसीसी और जिम्बाब्वे के बीच समझौता हुआ. जिम्बाब्वे ने 'क्रिकेट के व्यापक हित में' टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. बदले में उन्हें पूरी सहभागिता राशि मिली. उनकी जगह स्कॉटलैंड को क्वालीफायर से शामिल किया गया.

2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप

2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर दी थी. सुरक्षा की वजह से वे 2016 में भी नहीं गए. ऑस्ट्रेलियाई हितों पर खतरा होने का हवाला दिया. आईसीसी ने उनके फैसले का सम्मान किया, लेकिन निराशा जताई. ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड को शामिल किया गया.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी

2025 चैंपियंस ट्रॉफी 29 साल बाद पाकिस्तान में हो रही थी. लेकिन भारत 2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गया था. बीसीसीआई ने कहा कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिली. सुरक्षा कारण बताए गए. आखिरकार हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया. भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए और भारत ने टूर्नामेंट जीत लिया. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag