score Card

22 दिनों के बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा फिर से शुरू, भक्तों में खुशी की लहर

22 दिन बाद वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतज़ाम करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन और RFID कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Vaishno Devi Pilgrimage: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए लंबे इंतजार के बाद राहत भरी खबर आई है. करीब 22 दिन के अंतराल के बाद वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी दोबारा शुरू कर दी गई है. इस निर्णय से श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए कटरा पहुंचे

श्राइन बोर्ड के मुताबिक, यात्रा दोबारा शुरू होते ही पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे. बोर्ड ने गुरुवार को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर यात्रा की ताज़ा तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में नजर आए. लंबे समय से यात्रा के बहाल होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालु अब दर्शन कर पा रहे हैं, जिससे उनमें खुशी की लहर है.

श्राइन बोर्ड ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां की गई हैं. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती, मेडिकल सहायता केंद्र, विश्राम स्थलों और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है. साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अफरातफरी न हो.

श्रद्धालुओं से की गई अपील

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों और मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा कार्यक्रम में समय-समय पर बदलाव किए जा सकते हैं. इसलिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले बोर्ड की वेबसाइट या अधिकृत सूचना केंद्रों से ताज़ा अपडेट लेते रहें.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है. सभी श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व नामांकन काउंटरों पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और वहां से RFID कार्ड प्राप्त करना होगा. यह कार्ड यात्रा के दौरान उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने और आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगा.

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई बनाए रखें, प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तुरंत सुरक्षा कर्मियों या हेल्पलाइन से संपर्क करें.

होटल संचालकों में राहत

करीब तीन सप्ताह बाद यात्रा दोबारा शुरू होने से न केवल श्रद्धालु बल्कि स्थानीय व्यवसायी और होटल संचालक भी राहत महसूस कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अब श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे फिर से पहले जैसी हो जाएगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी.

calender
18 September 2025, 10:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag