score Card

Video: नामीबिया की थाप पर थिरके PM मोदी, खुद बजाने लगे ढोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे. विंडहोक में पारंपरिक स्वागत के बीच पीएम मोदी ने सांस्कृतिक सौहार्द दिखाते हुए नामीबिया के पारंपरिक ढोल भी बजाए. यह पहली बार है जब उन्होंने इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की आधिकारिक यात्रा की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचकर अपने पांच देशों के विदेशी दौरे के अंतिम पड़ाव की शुरुआत की. यह पहली बार है जब पीएम मोदी नामीबिया की यात्रा पर पहुंचे हैं और यह अब तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस अफ्रीकी देश की तीसरी आधिकारिक यात्रा है.

विंडहोक के होसेआ कुटाको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें नामीबिया की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं व्यापार मंत्री सेल्मा अशिपाला-मुसाव्यी ने गर्मजोशी से रिसीव किया. पारंपरिक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया, और इसी दौरान मोदी ने नामीबिया के पारंपरिक ढोल बजाकर सांस्कृतिक सौहार्द का अनोखा संदेश दिया.

ढोल की थाप पर पीएम मोदी ने आजमाया हाथ

नामिबियाई पारंपरिक कलाकारों द्वारा स्वागत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ढोल की थाप पर हाथ आजमाया, जो नामीबिया के सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है. यह दृश्य उस क्षण की याद दिलाता है जब पीएम मोदी ने सिंगापुर यात्रा के दौरान भी ढोल बजाया था. यह सांस्कृतिक साझेदारी और आपसी सम्मान का प्रतीक बन गया.

नामीबियाई राष्ट्रपति से अहम द्विपक्षीय चर्चा

अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नांडी-नदैतवाह के साथ रणनीतिक, व्यापारिक और विकासात्मक सहयोग को लेकर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह बैठक भारत और नामीबिया के बीच संबंधों को नई दिशा देने का कार्य करेगी.

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कुछ देर पहले विंडहोक पहुंचा. नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ़्रीकी साझेदार है जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं. राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और आज नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं."

नामीबियाई संसद को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी नामीबियाई संसद को भी संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में वह भारत-अफ्रीका संबंधों की मजबूती, लोकतंत्र और विकास में साझेदारी पर प्रकाश डालेंगे. यह भाषण दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सहयोग को और सुदृढ़ करने का संकेत माना जा रहा है.

डॉ सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान नामीबिया के प्रथम राष्ट्रपति और संस्थापक डॉ सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह भारत की उस ऐतिहासिक मित्रता का प्रतीक है, जो स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों पर आधारित है.

अफ्रीका रणनीति में अहम कड़ी बना नामीबिया

विदेश मंत्रालय (MEA) ने पीएम मोदी की इस यात्रा को भारत-नामीबिया के बहुआयामी और ऐतिहासिक संबंधों की पुनर्पुष्टि बताया है. नामीबिया, भारत की अफ्रीका आउटरीच रणनीति में एक महत्वपूर्ण साझेदार है. इस दौरे से पहले प्रधानमंत्री घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राज़ील की यात्रा कर चुके हैं.

calender
09 July 2025, 02:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag