score Card

राजस्थान के चूरू में प्लेन क्रैश, पायलट समेत दो की मौत

राजस्थान के भानुदा में अचानक से दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने खेतों में आग की लपटें और ऊंचा जलता मलबा देखा. प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान के पायलट और दो अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान के पायलट और दो अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई. यह घटना स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर के आसपास हुई, जिसने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. अब तक के जानकारी अनुसार, यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जो किसा तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं.

कैसे हुआ हादसा?

चुरू के ग्रामीण इलाके में हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. वहां मौजुद लोगों के अनुसार, विमान अचानक अनियंत्रित होकर जमीन की ओर गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो, आग की लपेटें काफी तेजी से जलने लगी और पुरा आसमान धुआं-धुआं हो गया.

मौके पर पहुंची वायुसेना की टीम

हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. बचाव कार्य शुरू किए गए, लेकिन विमान में सवार पायलट और दो अन्य व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद क्षेत्र में धुआं और मलबा बिखरा हुआ था. 

जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए जांच समिति को आदेश दे दिया है. दुर्घटना का अभी सटीक कारण पता नहीं चल पाया है. सेना द्वारा प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद आधिकारिक बयान की उम्मीद में लोग बैठे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सटीक जानकारी सामने आएगी. वायुसेना ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

calender
09 July 2025, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag