score Card

विजय होंगे TVK के मुख्यमंत्री पद के दावेदार, BJP के साथ गठबंधन से साफ इनकार

तमिल सुपरस्टार और राजनेता विजय को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी की एक बैठक में विजय ने साफ कहा कि TVK कभी भी बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगा न सामने से, न छुपकर.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vijay TVK CM face: तमिल सुपरस्टार और अब नेता बने विजय को आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है. शुक्रवार को पार्टी की एक समिति बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें विजय को पूरी सियासी कमान सौंप दी गई. विजय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी कभी भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन नहीं करेगी न सार्वजनिक रूप से और न ही बंद दरवाजों के पीछे.

विजय ने BJP को वैचारिक दुश्मन बताते हुए हर तरह के राजनीतिक तालमेल की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "BJP कहीं और ज़हर बो सकती है, लेकिन तमिलनाडु में नहीं. आप अन्ना और पेरियार का अपमान कर के तमिलनाडु में नहीं जीत सकते. TVK, DMK या AIADMK नहीं है जो BJP से हाथ मिलाए."

बीजेपी से कोई गठजोड़ नहीं: विजय

विजय ने स्पष्ट किया कि TVK की विचारधारा BJP से बिल्कुल अलग है और पार्टी उनके खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा, "TVK कभी भी BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी, न सार्वजनिक रूप से और न ही गोपनीय रूप से." उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी DMK से भी राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से असहमत है.

विजय को राजनीतिक गठबंधनों का अधिकार 

बैठक में TVK ने विजय को आगामी चुनावों के लिए गठबंधन तय करने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी है. अब विजय को यह अधिकार दिया गया है कि वह पार्टी की रणनीति और राजनीतिक साझेदारी पर अंतिम निर्णय लें.

दो करोड़ सदस्यता अभियान और राज्यव्यापी दौरा

TVK ने पार्टी को मजबूत करने के लिए दो करोड़ सदस्यों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है. साथ ही, विजय सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच तमिलनाडु का राज्यव्यापी दौरा करेंगे. इस दौरे में वे जनता से मिलेंगे, समर्थन जुटाएंगे और पार्टी के एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

अगस्त में होगा दूसरा राज्य स्तरीय सम्मेलन

TVK अगस्त महीने में अपना दूसरा राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. इस सम्मेलन में पार्टी आगामी चुनावों के लिए और रणनीतियों की घोषणा कर सकती है.

कचाथीवू और कीलाडी मुद्दों पर केंद्र को घेरा

बैठक में पार्टी ने केंद्र सरकार से कचाथीवू द्वीप को वापस लेने की मांग की. साथ ही कीलाडी खुदाई में तमिल सभ्यता के 2000 साल पुराने प्रमाणों को “छुपाने” के कथित प्रयास की निंदा की गई.

किसानों और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक रुख

TVK ने दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ किए गए व्यवहार की आलोचना करते हुए BJP और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. साथ ही, तमिलनाडु सरकार से मेलमा SIPCOT औद्योगिक योजना को रद्द करने की मांग की.

आम की खेती करने वाले किसानों के लिए संघर्ष का ऐलान

टीवीके ने कृषक समुदाय विशेषकर कृष्णगिरी, थेनी, तिरुवल्लूर, सलेम और डिंडीगुल ज़िलों के आम किसानों की समस्याओं को उठाया. पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन का सिर्फ पत्र लिखना नाकाफी है, और TVK इन किसानों के हक के लिए जमीन पर उतरकर संघर्ष करेगी.

calender
04 July 2025, 03:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag