Vijay Rally Stampede: झोपड़ी में घुसे, छप्पर फाड़कर निकले बाहर... करूर भगदड़ में जान बचाने के लिए मचा हाहाकार, देखें Video

Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई और 95 लोग घायल हुए. भीड़ में अफरा-तफरी के चलते लोग झोपड़ियों में घुसकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आए. सोशल मीडिया पर भगदड़ के दौरान के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई और 95 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भगदड़ के दौरान मची अफरा-तफरी और लोगों के हताश प्रयास दिखाई दे रहे हैं. महिलाएं और बच्चे भी इस भीषण हादसे की चपेट में आए हैं. 

हजारों की भीड़ और रात का अंधेरा ऐसे हालात पैदा कर गए कि लोग अपनी जान बचाने के लिए झोपड़ियों में घुसते नजर आए. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, लोग झोपड़ी का छप्पर फाड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. वायरल हो रहे वीडियो में महिलाओं और बच्चों के रोने बिलखने की आवाज साफ सुनाई दे रही है.

क्यों मची भगदड़?

डीजीपी जी वेंकटरमन ने बताया कि एक्टर विजय की टीवीके पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा था कि वे दोपहर 12 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बावजूद लोग सुबह 11 बजे से ही जुटने लगे, लेकिन विजय शाम 7.40 बजे पहुंचे. तपती धूप और भोजन-पानी की कमी ने भीड़ में असहजता बढ़ा दी.

वेंकटरमन ने कहा, "हमारा इरादा किसी को दोष देने का नहीं है, हम सिर्फ़ फैक्ट बता रहे हैं. आयोजकों ने 10,000 लोगों की अपेक्षित संख्या बताई थी, लेकिन लगभग 27,000 लोग एक झलक पाने के लिए जुट गए."

कारणों की हो रही जांच

डीजीपी ने कहा, "सरकार ने कारणों की जांच के लिए एक जांच आयोग की घोषणा की है. आयोजकों को भीड़ और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में स्पष्ट रूप से बताया गया था." उन्होंने बताया कि, वर्तमान में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) डेविडसन ऐरवथम, 3 पुलिस महानिरीक्षक, 2 डीआईजी, 10 एसपी और 2000 पुलिसकर्मी करूर के लिए रवाना हो चुके हैं. चेन्नई में एक्टर विजय के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag