score Card

G20 Summit: जी20 समिट में मंत्रियों की लगी ड्यूटी, वीके सिंह को मिली राष्ट्रपति बाइडन की स्वागत की जिम्मेदारी

G20 Summit: दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इंडोनेशिया से वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिनिस्टर ऑफ काउंसिल की बैठक बुलाई है, इसमें जी20 से संबंधित तैयारियां का समीक्षा किया जाएगा.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इंडोनेशिया से वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिनिस्टर ऑफ काउंसिल की बैठक बुलाई है, इसमें जी20 से संबंधित तैयारियां का समीक्षा किया जाएगा. इस खास मौके पर विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए दिल्ली को शाही तरीके से सजाया गया है, ऐसे में केंद्र ने गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए कई केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत राज्य मंत्री वीके सिंह आठ सितंबर को शाम छह बजकर 55 मिनट (अस्थायी समयानुसार) पर करेंगे. वहीं दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगुवानी की जिम्मेदारी राज्य मंत्री अश्विनी चौबे संभालेंगे.

शेख हसीना का स्वागत करेंगी दर्शना जरदोश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी देश  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत दोपहर 12:30 बजे राज्य मंत्री दर्शना जरदोश करेंगी, जबकि राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ही 2.15 बजे जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा का स्वागत करेंगे. सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत राज्य मंत्री शोभा कराडलाजे करेंगी. 

जी20 में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की लंबी सूची है, जिसको देखते हुए विभिन्न राज्यमंत्रियों को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें की राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का स्वागत शाम सात बजकर 45 मिनट पर करेंगे. जबकि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करते हुए नजर आएंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के पीएम का स्वागत करेंगे राजीव चंद्रशेखर

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज शाम 6.15 बजे दिल्ली पहुंचने वाले हैं, इनके स्वागत की जिम्मेदारी केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को दी गई है. रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक जर्मनी और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष नौ सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हुंचेंगे. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज सुबह आठ बजे पहुंचेंगे और राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा उनकी अगवानी करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेंगे और उनकी अगवानी राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी. 

भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों में नाइजीरिया, अर्जेंटीना, इटली, एयू (कॉमरोस द्वारा प्रतिनिधित्व), बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, जापान, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, इंडोनेशिया, तुर्की स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, मॉरीशस, यूरोपीय संघ और सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

calender
07 September 2023, 07:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag