score Card

भारत दौरे पर राष्ट्रपति पुतिन, एक रात जहां ठहरेंगे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे. उनकी सुरक्षा और भव्य स्वागत के लिए सारी तैयारियां कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं राष्ट्रपति पुतिन किस होटल में ठहरने वाले हैं और उसकी कीमत क्या है.

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं. उनकी इस हाई-प्रोफाइल यात्रा ने दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. सुरक्षा एजेंसियों और मीडिया की निगाहें अब इस आलीशान होटल पर टिकी हैं, जहां पुतिन का पूरा प्रवास तय किया गया है. 

पुतिन के दिल्ली पहुंचने से पहले ही होटल को सुरक्षा की कई परतों में घेर दिया गया है. हर प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच हो रही है. पूरे होटल में त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात कर दी गई है. इसके अलावा सभी फ्लोर पर बैरिकेडिंग और सभी कमरे को बुक कर दिया गया है.

चाणक्य सुइट में ठहरेंगे पुतिन 

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन को ठहरने के लिए होटल का सबसे शानदार चाणक्य सुइट दिया गया है. यह सुइट अपनी भव्यता और ऐतिहासिक थीम के लिए जाना जाता है. इस कमरे की खासियत की बात करें तो, बता दें यह 4,600 वर्ग फुट में फैला विशाल स्पेस का एक दिन का किराया 8 से 10 लाख रुपये है.

कमरें में रेशमी पैनल वाली दीवारें और लकड़ी की शानदार फिनिश है. तैयब मेहता की कीमती कलाकृतियाँ और विलेरॉय एंड बॉच की क्रॉकरी और क्रिस्टल ग्लासवेयर से पुरे कमरे में निखारा गया है.

सुइट में उपलब्ध सुविधाएं

चाणक्य सुइट में मास्टर बेडरूम, वॉक-इन कोठरी, निजी स्टीम रूम और सौना, फुली इक्विप्ड जिम, 12 सीटों वाला भोजन कक्ष, बड़ा रिसेप्शन और बैठक क्षेत्र, अध्ययन कक्ष व ऑफिस स्पेस और नई दिल्ली का पैनोरमिक व्यू देखने को मिलेगा. इस सुइट को प्राचीन भारतीय वैभव और आधुनिक लग्जरी का अनोखा मिश्रण माना जाता है.

विश्व नेताओं की पहली पसंद

40 से अधिक वर्षों से यह होटल वैश्विक नेताओं का पसंदीदा ठिकाना रहा है. इस होटल में 411 कमरे, 26 शानदार सुइट्स, 9 रेस्टोरेंट और बार, 5 बड़े बैंक्वेट हॉल और एग्जीक्यूटिव क्लब रूम से लेकर भव्य लग्जरी सुइट्स तक, हर तरह के कमरों में बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं.

सुरक्षा और सुविधाओं का अनोखा मेल

पुतिन जैसे वीवीआईपी मेहमानों के लिए होटल में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. इसके बावजूद यहां की शाही सजावट, शांत माहौल और अत्याधुनिक सुविधाएं अतिथियों को एक निजी और आरामदायक अनुभव प्रदान करती हैं.

calender
04 December 2025, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag