score Card

फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अहमदाबाद में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या है ताजा अपडेट

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि मदीना से हैदराबाद आ रही फ्लाइट बम की सूचना मिलने पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान को अचानक अहमदाबाद में उतारना पड़ा.विमान में एक यात्री का व्यवहार अजीब हो गया था. स्टाफ ने तुरंत इस बात को नोटिस किया. सुरक्षा को देखते हुए देरी नहीं की गई. पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई. विमान सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतरा.

कहीं बम की धमकी तो नहीं?

जैसे ही विमान रुका सुरक्षा टीमें दौड़ पड़ीं। पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. किसी को चोट नहीं आई और सबको शांत रखा गया. केबिन और सामान की जांच शुरू हुई. हर सीट और बैग को ध्यान से देखा गया. कोई भी खतरा नजरअंदाज़ नहीं किया गया.

वह संदिग्ध यात्री कौन है?

जिस यात्री के व्यवहार पर शक हुआ उसे पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया. उससे लगातार पूछताछ हो रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह ऐसा क्यों कर रहा था. उसकी पहचान की पूरी जांच चल रही है. इससे पहले उसने क्या किया यह भी देखा जा रहा है. कोई आपराधिक लिंक तो नहीं इसकी भी जांच हो रही है. पुलिस एक भी जानकारी छोड़े बिना काम कर रही है.

पुलिस किन बातों की जांच कर रही?

पूरे विमान को सुरक्षा घेरे में रखा गया है। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. एक्स-रे मशीनों से सामान चेक किया जा रहा है. क्रू मेंबर्स से भी सवाल किए जा रहे हैं. यात्रियों से बयान लेकर हर जानकारी जुटाई जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि घटना हवा में कैसे शुरू हुई. जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जाएगा.

एयरपोर्ट पर क्या माहौल रहा?

कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर तनाव बन गया. मगर स्टाफ ने सभी नियमों का पालन किया. यात्रियों को विमान से दूर सुरक्षित जगह ले जाया गया. सुरक्षा बलों ने पूरे विमान के चारों ओर घेरा बना दिया. मेडिकल और फायर टीम भी तैयार रखी गई. सभी लोग जांच पूरी होने का इंतजार करते रहे. धीरे-धीरे एयरपोर्ट की गतिविधियां सामान्य होने लगीं.

अधिकारियों ने क्या कहा?

डीसीपी जोन-4 अतुल बांसल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई जारी है. सुरक्षा से जुड़ी हर बात को गंभीरता से देखा जा रहा है. तथ्य सामने आते ही अपडेट दिए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है। कोई रिस्क नहीं लिया जाएगा. जब तक जांच पूरी न हो जाए काम रुकेगा नहीं.

क्या आगे और जानकारी मिलेगी?

यह खबर अभी भी अपडेट हो रही है. पुलिस जाँच पूरी होने पर सारे तथ्य सामने लाएगी. मीडिया टीमें लगातार अपडेट देती रहेंगी. लोगों से कहा गया है कि अफवाहों पर भरोसा न करें. एयरपोर्ट सुरक्षा अब हाई अलर्ट पर है. एयरलाइन भी जांच में पूरी मदद कर रही है. हर नई जानकारी आपको तुरंत दी जाएगी.

calender
04 December 2025, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag