score Card

iPhone के आइकॉनिक लिक्विड ग्लास UI के डिजाइनर एलन डाई ने एप्पल को कहा अलविदा, अब Meta में बनेंगे चीफ डिजाइन ऑफिसर

ऐपल के UI डिज़ाइन के जादूगर कहे जाने वाले एलन डाय अब ऐपल को अलविदा कह रहे हैं और सीधे Meta (फेसबुक वाली कंपनी) में बतौर चीफ डिजाइनर ऑफिसर जॉइन कर रहे हैं. जी हां, वही एलन डाय जिन्होंने आइफोन, ऐपल वाच और iOS का पूरा लुक-फील इतना शानदार बनाया कि दुनिया दीवानी हो गई. अब वो मार्क ज़करबर्ग की टीम में इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मेटावर्स को नया रंग देने वाले हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे चर्चित टेक कंपनियों में से एक ऐपल के प्रतिष्ठित डिजाइन दिमाग एलन डाई ने लगभग दो दशक के लंबे कार्यकाल के बाद कंपनी को अलविदा कह दिया है. डाई, जिन्होंने iOS 26 और macOS 26 के ‘Liquid Glass’ इंटरफेस जैसे क्रांतिकारी डिजाइन तैयार किए, अब Meta के नए चीफ डिजाइन ऑफिसर के रूप में काम संभालेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार वे 31 दिसंबर से आधिकारिक रूप से अपनी नई भूमिका में शामिल होंगे.

यह बदलाव न केवल ऐपल के डिजाइन नेतृत्व में एक बड़ा मोड़ है, बल्कि Meta के लिए भी एक निर्णायक कदम माना जा रहा है, जो AI-ड्रिवन हेडसेट्स और स्मार्ट ग्लासेस के साथ भविष्य की तकनीक को आकार देने की दौड़ में तेजी ला रहा है. डाई अब Meta के एक नए डिजाइन स्टूडियो का नेतृत्व करेंगे, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों अनुभवों को एकीकृत करने पर केंद्रित होगा.

Apple से Meta की सफर

एलन डाई 2006 में Apple से जुड़े थे. शुरुआती वर्षों में उन्होंने मार्केटिंग और कम्युनिकेशन डिजाइन में अपनी पहचान बनाई, लेकिन जल्द ही उनका रुझान इंटरफेस डिजाइन की ओर मुड़ गया. 2012 में वे जॉनी आइव की प्रतिष्ठित डिजाइन टीम में शामिल हुए, जहां उन्होंने iOS 7 के साथ Apple के इतिहास में सबसे बड़े विज़ुअल बदलाव को आकार दिया. फ्लैट, मिनिमल और क्लीन इंटरफेस ने पूरी टेक इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट कर दिया था.

जब 2015 में जॉनी आइव चीफ डिजाइन ऑफिसर बने, तब डाई को यूजर इंटरफेस डिजाइन का नेतृत्व सौंपा गया. उन्होंने iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS तक के विज़ुअल अनुभव को दिशा दी. Vision Pro के इंटरफेस और नवीनतम ‘Liquid Glass’ डिजाइन भाषा में उनका योगदान Apple के डिजाइन डीएनए को और उन्नत बनाने में अहम रहा. ऐपल ने एलन डाई की जगह 25 वर्षों से कंपनी में कार्यरत स्टिफन लेमे को नया UI हेड नियुक्त किया है.

ऐपल सीईओ टिम कुक ने कहा कि स्टीव लेमे ने 1999 से प्रत्येक प्रमुख एप्पल इंटरफेस के डिजाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने हमेशा उत्कृष्टता के लिए असाधारण रूप से उच्च मानक स्थापित किए हैं और एप्पल की सहयोग और रचनात्मकता की संस्कृति को मूर्त रूप दिया है.

 

Meta का बड़ा डिजाइन दांव

Meta पहले ही Quest हेडसेट्स, Ray-Ban Meta ग्लासेस और AI इंटीग्रेटेड डिवाइसेज की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. एलन डाई का शामिल होना Meta के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अनुभव को एकीकृत और अधिक परिष्कृत बनाने का संकेत है. डाई का डिजाइन दृष्टिकोण मिनिमलिज्म, स्पष्टता और यूज़र-फोकस्ड इंटरैक्शन Meta के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब Meta सीधे Apple Vision Pro के मुकाबले में खड़ा है.

टेक दुनिया में बदली डिजाइन फिलॉसफी

ऐपल की ‘परफेक्शनिस्ट’ डिजाइन सोच और Meta की ‘एक्सपेरिमेंटल’ तकनीकी महत्वाकांक्षाओं के बीच एलन डाई का यह संक्रमण केवल नौकरी बदलने जैसा नहीं है. यह Silicon Valley में डिजाइन विचारधारा के एक नए दौर की शुरुआत जैसा है. अब नजरें इस पर होंगी कि Meta का नया डिजाइन विजन उद्योग में किस तरह की अगली बड़ी क्रांति लेकर आता है.

calender
04 December 2025, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag