score Card

मंगलुरु में तेज बारिश के बीच गिरी दीवार, CCTV में कैद हुआ हादसा

मंगलुरु में शनिवार को तेज बारिश के चलते एक कंपाउंड वॉल भरभराकर गिर गई, जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.दीवार गिरने से बिजली का खंभा भी टूट गया और शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां उठीं.सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मंगलुरु में शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच एक कंपाउंड वॉल भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पानी के तेज़ बहाव के साथ दीवार गिरने और बिजली की चिंगारियां उठने का डरावना दृश्य देखा जा सकता है. हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें दक्षिण कन्नड़ जिला भी शामिल है. शनिवार दोपहर से जारी तेज़ बारिश ने मंगलुरु की सामान्य दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है. शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

घटना उस समय हुई जब इलाके में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के कारण दीवार अचानक गिर गई, जिससे सामने की दूसरी कंपाउंड वॉल को भी नुकसान पहुंचा. वहीं गिरती दीवार के साथ एक गेट भी टूट गया और बिजली का पोल बीच से दो हिस्सों में बंट गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारियां उठने लगी.

शहर में जगह-जगह जलभराव

बारिश की वजह से मंगलुरु के कई निचले इलाकों जैसे पंपवेल, कार स्ट्रीट, लोअर बेंदूर और कोट्टारा में सड़कों पर पानी भर गया. पंपवेल फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पूरी तरह डूब गई, जिससे यातायात ठप हो गया. एक बस पानी में फंस गई जिसे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर धक्का देकर बाहर निकाला.

रिहायशी इलाकों तक पानी का कहर

पडिल रेलवे अंडरपास और कार स्ट्रीट के कुछ हिस्सों में जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई.

 बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

IMD ने बीते दिनों में भी रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन तब बारिश इतनी प्रभावी नहीं थी. शुक्रवार को हुई बारिश ने पुराने सारे अनुमान गलत साबित कर दिए. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 16 जून की सुबह तक रेड अलर्ट को बढ़ा दिया है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

calender
15 June 2025, 04:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag