score Card

कौन सी है वो सरकारी गाड़ी, जिसके बोनट पर बैठकर DSP की पत्नी ने किया बर्थडे सेलिब्रेशन?

छत्तीसगढ़ में DSP की पत्नी का नीली बत्ती वाली सरकारी SUV Mahindra XUV700 पर बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिससे सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया है.

छत्तीसगढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक नीली बत्ती लगी पुलिस की महिंद्रा XUV700 पर बैठकर जोरदार तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटने वाली महिला कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि राज्य के एक पुलिस अफसर की पत्नी हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग की कार्यशैली और नियमों को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि DSP की पत्नी गाड़ी की विंडशील्ड पर फोम स्प्रे से पहले 32 और फिर 33 लिखकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके साथ कार के अंदर भी कई अन्य महिलाएं मौजूद हैं, जो इस पूरे जश्न का हिस्सा बन रही हैं. मामला सामने आने के बाद बहस छिड़ गई है कि क्या आधिकारिक पुलिस वाहन का इस तरह निजी आयोजनों में इस्तेमाल करना ठीक है?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नीली बत्ती वाली Mahindra XUV700 के बोनट पर केक और गुलदस्ते रखे गए हैं. DSP की पत्नी गाड़ी की फ्रंट विंडशील्ड पर पहले 32 लिखती हैं और फिर ड्राइवर को वाइपर चलाने को कहती हैं. वाइपर से संख्या मिट जाती है और वह फिर 33 लिखती हैं, जिससे ये साफ हो जाता है कि इस SUV को बर्थडे पार्टी के मंच की तरह इस्तेमाल किया गया.

वीडियो पर लोगों ने उठाए सवाल 

इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या नीली बत्ती वाली पुलिस की आधिकारिक गाड़ी का इस्तेमाल इस तरह निजी समारोहों के लिए किया जाना नियमों के खिलाफ नहीं है? कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि सरकारी रुतबे का ऐसा दिखावा शर्मनाक है.

कितनी महंगी है Mahindra XUV700?

Mahindra XUV700 कंपनी की एक प्रीमियम SUV है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 25.14 लाख रुपये तक जाती है. वीडियो में दिख रही गाड़ी, पुलिस विभाग की आधिकारिक सेवा में है. इस SUV के पेट्रोल वर्जन में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ सबसे सस्ता मॉडल MX 7Str है, जिसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 17 लाख रुपये है.

XUV700 के फीचर्स की बात करें तो... Mahindra XUV700 में कई एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स मिलते हैं, जैसे:

  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 7 एयरबैग

  • ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

  • 360 डिग्री कैमरा

  • एयर प्यूरीफायर

ये स्पेशल एडिशन SUV टॉप AX7 और AX7L ट्रिम्स पर बेस्ड होती है और पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट में आती है. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं.

calender
15 June 2025, 04:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag