score Card

पैसों के लिए की गई राजा रघुवंशी की हत्या? पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने किए कई बड़े खुलासे

इंदौर के राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में हत्या की गई, जिसमें उसकी पत्नी सोनम और प्रेमी राज शामिल थे. हत्या को ‘कॉन्ट्रैक्ट किलिंग’ नहीं बल्कि दोस्ती के “एहसान” के तौर पर अंजाम दिया गया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. शुरुआती जांच में इसे 'कॉन्ट्रैक्ट किलिंग' माना जा रहा था, लेकिन अब मेघालय पुलिस ने खुलासा किया है कि यह हत्या पैसे के लिए नहीं, बल्कि आपसी रिश्तों के चलते की गई थी.

पैसे नहीं, रिश्तों में की गई हत्या

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के मुताबिक, हत्या में शामिल तीन युवक विशाल, आकाश और आनंद राज कुशवाह के दोस्त थे, जिनमें से एक उसका चचेरा भाई भी है. उन्होंने बताया कि इन युवकों ने पैसे के लालच में नहीं बल्कि राज पर “एहसान” करने के लिए यह अपराध किया. राज ने खर्चे के लिए इन तीनों को सिर्फ ₹50,000 रुपये दिए थे.

सोनम और राज की साजिश

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाह इस साजिश के मास्टरमाइंड थे. सोनम ने भी इस योजना में सक्रिय भूमिका निभाई. फरवरी में इंदौर में हुई इस साजिश की शुरुआत में यह तक प्लान किया गया कि किसी अन्य महिला की हत्या करके उसे सोनम बताकर पुलिस को गुमराह किया जाएगा.

शादी के बाद मेघालय यात्रा

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई इंदौर में हुई थी. कुछ दिन बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय चले गए. 23 मई को वे सोहरा (चेरापूंजी) घूमने निकले, जहां राजा की हत्या कर दी गई. 2 जून को उसका शव वाइसाडोंग फॉल्स के पास खाई में मिला. 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

हत्या की पूरी योजना

राज के तीन साथी पहले ही असम पहुंच चुके थे. गुवाहाटी में हत्या की कोशिश असफल रहने पर सोनम ने शिलांग और सोहरा जाने का सुझाव दिया. 23 मई को दोपहर 2 से 2:18 बजे के बीच वाइसाडोंग फॉल्स के पास राजा पर चाकू से हमला कर दिया गया. फिर राजा के शव को खाई में फेंक दिया गया. खून से सने कपड़ों को छिपाने के लिए आकाश को रेनकोट पहनाया गया और बाद में वह फेंक दिया गया.

सोनम का भेष बदलकर भागना

हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर शिलांग से निकली. वह गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, आरा होते हुए लखनऊ पहुंची और फिर इंदौर लौट आई. इस दौरान राज उससे फोन पर संपर्क में था और उसे सिखा रहा था कि कैसे ‘अपहरण से बचने’ का नाटक करना है.

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने सोनम, राज, विशाल, आकाश और आनंद को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अधिकारी अब सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं और घटनास्थल का पुनर्निर्माण कर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.

जल्द दाखिल होगा चार्जशीट

पुलिस का कहना है कि उन्हें 90 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर चार्जशीट दाखिल करने का पूरा भरोसा है. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच अब अंतिम चरण में है.

calender
16 June 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag