score Card

ब्रह्मोस है हमारे पास, बकवास बंद करो ...पाक पीएम की जल संबंधी धमकी पर ओवैसी का प्रहार

भाजपा के दिग्गज नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के सिंधु जल संधि पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने 'ब्रह्मोस' मिसाइल की ताकत का जिक्र कर एक जोरदार चेतावनी जारी की, जिसने सबका ध्यान खींचा और अब ओवैसी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की धमकी पर भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शरीफ को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के पास ब्रह्मोस मिसाइल है और ऐसी ‘बकवास’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान की ऐसी धमकियों से भारत पर कोई असर नहीं होगा.

दरअसल, शरीफ ने हाल ही में ऐलान किया था कि 'दुश्मन' को पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी छीनने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस बयान के बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि बस, बहुत हो गया ब्रह्मोस है हमारे पास. पाकिस्तान भारत को धमकी देने की बजाय अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दें.

सिंधु जल संधि पर बढ़ा विवाद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की मारे गए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने चेतावनी दी कि भारत द्वारा जल प्रवाह रोकने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.

शहबाज शरीफ की बयानबाजी

इस्लामाबाद में एक समारोह में बोलते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं, तो यह याद रखें कि आप पाकिस्तान का एक बूंद भी नहीं छीन सकते. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत ने ऐसा किया, तो आपको ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आप कान पकड़कर बैठ जाएंगे.

ओवैसी ने पहले दिया चेतावनी

इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की 'परमाणु' धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था. पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ धमकियां और भाषा निंदनीय है. यह बयान अमेरिकी धरती से दिया गया, जो इसे और भी बदतर बनाता है. मोदी सरकार को केवल विदेश मंत्रालय के बयान से आगे बढ़कर अमेरिका के साथ इस मुद्दे को मजबूती से उठाना चाहिए.

मिथुन चक्रवर्ती का भुट्टो को पलटवार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की सिंधु नदी पर टिप्पणी के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने भी चेतावनी दी थी. भुट्टो ने कहा था कि सिंधु नदी का रुख मोड़ना पाकिस्तान के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर सीधा हमला है और यह उनकी जल सुरक्षा के लिए खतरा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथुन ने कहा कि अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा.

calender
13 August 2025, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag