अचानक मौसम बदला: NCR में झमाझम बारिश, क्या फिर लौटेगी ठंड? जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक ठंडी करवट ली है. नोएडा-गाजियाबाद में सुबह-सुबह झमाझम बारिश और पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी से सर्दी का कहर बढ़ गया है. IMD ने उत्तराखंड व हिमाचल में तेज हवाओं के साथ भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में सोमवार, 27 जनवरी की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास फिर से बढ़ गया. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम में इस बदलाव ने सुबह की दिनचर्या को भी प्रभावित किया. सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, वहीं दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को हल्की परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में अस्थिर मौसम की संभावना जताई थी.

मौसम में उतार-चढ़ाव

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में आज दोपहर तक मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. विभाग का कहना है कि राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. IMD के मुताबिक, यह बारिश न सिर्फ तापमान को और नीचे ला सकती है, बल्कि दिनभर ठंडक का असर भी बना रह सकता है.

इन इलाकों में ज्यादा असर की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक का प्रभाव अधिक देखा जा सकता है. इनमें शामिल हैं:-

  • साउथ ईस्ट दिल्ली

  • ईस्ट दिल्ली

  • शाहदारा

  • सेंट्रल दिल्ली

  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली

  • साउथ दिल्ली

  • न्यू दिल्ली

  • साउथ वेस्ट दिल्ली

  • वेस्ट दिल्ली

  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली

  • नॉर्थ दिल्ली

इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

तेज हवा और अलर्ट

IMD के अनुसार, बारिश और गरज के साथ-साथ तेज सतही हवाएं भी चल सकती हैं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की आशंका है. तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने और यातायात प्रभावित होने की भी संभावना है.

पहाड़ों पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने खास चेतावनी जारी की है. 26 से 28 जनवरी के बीच हिमालयी क्षेत्रों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 27 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की आशंका है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना है. इस दौरान हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो आंधी के रूप में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag