Weather Update: पिछले कुछ दिनों में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा था, लेकिन इस बार मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. पिछले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिली थी. लेकिन मौसम में तेजी के साथ बदलाव आ रहा है.

यदि हम बात करें राजधानी दिल्ली की तो वहां पर भी मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है. राजधानी सहित उत्तर प्रदेस के अन्य भागों में सुबह के समय धुंध छाई रहने के कारण व्रातियों क सूर्यदेव के दर्शन को लेकर थोड़ा इतंजार करना पड़ा. बीते 24 घंटों के दौरान पटना में भी मौसम तेजी से बदलता हुआ नजर आया.

आने  वाले 5 दिनों में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 18.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा तो वहीं राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. जिसके कारण मौसम शुष्क बने होने के साथ अधिसंख्या भागों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेगा. 5 दिन के अंदर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट के देखी जायेगी.

 इन शहरों में आई तापमान में गिरावट

पटना - 0.4 18.4 डिग्री सेल्सियस

गया- 0.4 15.4 डिग्री सेल्सियस

मुजफ्फरपुर - 1.2 19.1 डिग्री सेल्सियस

औरंगाबाद - 0.3 16.0 डिग्री सेल्सियस

बक्सर - 0.7 17.4 डिग्री सेल्सियस

भोजपुर - 0.4 18.7 डिग्री सेल्सियस

शेखपुरा- 0.6 17.2 डिग्री सेल्सियस

कटिहार - 0.3 19.4 डिग्री सेल्सियस

पूर्णिया- 0.6 18.5 डिग्री सेल्सियस

सुपौल - 0.2 19.4 डिग्री सेल्सियस

गोपालगंज - 1.7 16.0 डिग्री सेल्सियस

बेगूसराय - 0.5 17.9 डिग्री सेल्सियस

कटिहार - 0.3 19.4 डिग्री सेल्सियस