Weather Update: कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं तेज आंधी, बिहार-बंगाल समेत 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है. बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 24 घंटे में 21 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश दर्ज होने की संभावना है.

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि पूर्वी और उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले पांच से सात दिनों तक रुक-रुककर वर्षा के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 24 घंटे बेहद अहम साबित हो सकते हैं. इन इलाकों में 21 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वी भारत में भारी वर्षा की संभावना
IMD के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम में 4 अक्टूबर को अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. वहीं, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 से 7 अक्टूबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है.
6 अक्टूबर को उत्तर भारत में बहुत भारी वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 30–50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. उत्तराखंड में यह स्थिति 8 अक्टूबर तक बनी रह सकती है.
पूर्वोत्तर राज्यों में रुक-रुककर बारिश
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 9 अक्टूबर तक रुक-रुककर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
दक्षिण भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश
दक्षिण भारत में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन इलाकों में भी तेज हवाएं चल सकती हैं.


