score Card

तुरंत रोको हमले...ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर हमास की सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को दिया आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकने का आदेश दिया और कहा कि हमास शांति समझौते के लिए तैयार है. हमास बंधकों की रिहाई और गाजा का प्रशासन स्वतंत्र फिलिस्तीनी संस्था को सौंपने को तैयार है. यह कदम मध्य पूर्व में स्थायी शांति की उम्मीद जगाता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Gaza ceasefire news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकने का आदेश दिया. उन्होंने दावा किया कि हमास अब शांति समझौते के लिए तैयार है. ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब फिलिस्तीनी संगठन हमास ने उनके मध्य पूर्व शांति प्रस्ताव को आंशिक रूप से स्वीकार करने की बात कही.

ट्रंप का सोशल मीडिया संदेश

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमास द्वारा जारी किए गए नए बयान से यह स्पष्ट है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं. इजरायल को तुरंत गाजा पर बमबारी रोक देनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और तेजी से बाहर निकाल सकें. फिलहाल यह बेहद खतरनाक स्थिति है.” उनके इस संदेश ने गाजा संघर्ष को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं. ट्रंप का मानना है कि यह अवसर बंधकों की सुरक्षित वापसी और संघर्ष विराम दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

हमास का बयान

हमास ने अपने बयान में कहा कि वह सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है और गाजा का नियंत्रण एक स्वतंत्र तकनीकी-तंत्रीय फिलिस्तीनी प्रशासन को सौंप सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप के शांति ढांचे के कुछ बिंदुओं पर और विचार-विमर्श की आवश्यकता है.

हमास ने इस प्रक्रिया में सहयोग देने वाले अरब और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों का आभार व्यक्त किया और ट्रंप की भूमिका को भी महत्वपूर्ण माना. यह रुख हमास की अब तक की कड़ी स्थिति से अलग नजर आया, जिससे संकेत मिलता है कि संघर्ष समाप्त करने की दिशा में वास्तविक प्रगति संभव है.

अल्टीमेटम से आभार तक का सफर

आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने हमास को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर प्रस्ताव को नकारा गया तो गाजा के लिए हालात बेहद भयावह होंगे. उस समय ट्रंप का लहजा कठोर था, लेकिन ताजा बयान में उन्होंने शांति और समाधान पर बल दिया.ट्रंप ने कहा कि यह केवल गाजा की शांति का सवाल नहीं है, बल्कि पूरे मध्य पूर्व में स्थायी स्थिरता की दिशा में उठाया गया कदम है.”

शांति योजना का खाका

व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप की गाजा शांति योजना को संघर्ष खत्म करने और भविष्य की प्रशासनिक व्यवस्था तय करने का रोडमैप माना जा रहा है. इस योजना में कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं:

  • गाजा में तत्काल युद्धविराम लागू करना.
  • फिलिस्तीनी इलाकों से इजरायली सेना की वापसी.
  • हमास द्वारा सभी बंधकों की रिहाई.
  • अंतरराष्ट्रीय निगरानी में नई फिलिस्तीनी सरकार का गठन.

बंधकों की रिहाई प्रमुख मुद्दा

योजना के अनुसार, हमास को 7 अक्टूबर 2023 से पहले अपहृत किए गए सभी बंधकों को रिहा करना होगा, चाहे वे जीवित हों या मृत. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हमास के पास अभी लगभग 48 बंधक हैं, जिनमें से करीब 20 के जीवित होने की संभावना है.

मध्य पूर्व में शांति की उम्मीद

ट्रंप की ताजा पहल और हमास के नरम रुख ने मध्य पूर्व में लंबे समय से चल रहे संकट के समाधान की एक नई उम्मीद जगाई है. यदि बंधकों की रिहाई और गाजा का प्रशासनिक हस्तांतरण सफलतापूर्वक हो जाता है, तो यह न केवल गाजा बल्कि पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है.

calender
04 October 2025, 07:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag