score Card

इजराइल के सभी बंधंकों को रिहा करेगा हमास, ट्रंप के प्लान पर हुआ सहमत लेकिन...

Hamas peace plan: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्री गाजा शांति योजना पर सकारात्मक रुख दिखाया है. हमास सभी इजरायली बंधकों की रिहाई और गाजा का प्रशासन स्वतंत्र संस्था को सौंपने को तैयार है. यह कदम गाजा संघर्ष समाप्त कर मध्य पूर्व में शांति बहाल करने की दिशा में अहम साबित हो सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Hamas peace plan: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. संगठन ने स्पष्ट किया है कि वह इस योजना की मुख्य शर्तों को स्वीकार करने के लिए तैयार है. शुक्रवार को दिए गए बयान में हमास ने कहा कि वह सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार है. इस कदम को गाजा में लंबे समय से जारी संघर्ष खत्म करने की दिशा में बड़ी प्रगति माना जा रहा है.

तत्काल वार्ता के लिए तैयार हमास

हमास ने कहा है कि वह मध्यस्थों के माध्यम से तुरंत वार्ता करने के लिए सहमत है, ताकि योजना पर विस्तार से चर्चा की जा सके. यदि यह समझौता होता है, तो यह अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले के दौरान अपहृत बंधकों की वापसी के प्रयासों में सबसे बड़ी सफलता साबित होगी. संगठन ने यह भी दोहराया कि गाजा का प्रशासन अब वह किसी ‘स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों की फिलिस्तीनी संस्था’ को सौंपने के लिए तैयार है. इसका मतलब होगा कि गाजा पर हमास का प्रत्यक्ष नियंत्रण समाप्त हो सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप का जताया आभार

गाजा प्रशासन पर अब तक हमास का ही अधिकार था. लेकिन इस बार उसने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता को मान्यता दी और उनका सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया. हमास ने अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय सहयोगी देशों की भूमिका की भी सराहना की. इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक शांति समझौते पर सहमत होने का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर गाजा में गंभीर परिणाम होंगे.

ट्रंप का अल्टीमेटम

ट्रंप ने साफ कहा था कि हमास के पास आखिरी मौका है कि वह गाजा शांति योजना को स्वीकार करे, बंधकों को रिहा करे और शत्रुता को खत्म करे. अन्यथा इसके गंभीर नतीजे सामने आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किसी न किसी रूप में गाजा में शांति स्थापित की जाएगी. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप पिछले दो वर्षों से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और दोनों पक्षों को समझौते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

ट्रंप का 20 सूत्री गाजा शांति प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए 20 सूत्रीय योजना तैयार की है. व्हाइट हाउस ने इसे एक रोडमैप बताया है, जिसमें न केवल युद्धविराम का आह्वान किया गया है, बल्कि गाजा में शासन की नई व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया है. इस योजना के अनुसार, किसी भी शांति समझौते के 72 घंटे के भीतर हमास को सभी बंधकों की रिहाई करनी होगी. इसके बदले इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से मुक्त करेगा.

गाजा पर नया प्रशासनिक ढांचा

इस योजना के तहत गाजा का नियंत्रण अब हमास के पास नहीं रहेगा. इसकी जगह अंतरराष्ट्रीय निगरानी में एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी प्रशासन गठित होगा, जो राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को आगे बढ़ाएगा. हमास की ओर से सहमति जताते ही गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास इस योजना को नकारता है, तो अमेरिका पूरी तरह इजरायल के साथ खड़ा होगा और हमास का अंत करने में सहयोग करेगा.

मध्य पूर्व में शांति की उम्मीद

हमास की ओर से ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति जताना न केवल गाजा बल्कि पूरे मध्य पूर्व में शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अब यह देखना होगा कि वार्ता किस हद तक सफल होती है और क्या यह योजना लंबे समय से जारी संघर्ष को समाप्त करने में सक्षम होगी.

calender
04 October 2025, 07:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag