विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरों से मचा हलचल, शादी की तैयारियां शुरू
Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna: साउथ सिनेमा के चहेते सितारे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने खबरों के मुताबिक सगाई कर ली है. यह जोड़ी जो अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है. अब असल जिंदगी में भी एक-दूसरे का साथ निभाने को तैयार है. सूत्रों की मानें तो दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और फैंस इस खूबसूरत जोड़ी के नए सफर के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबरों के मुताबिक इस स्टार जोड़ी ने सगाई कर ली है, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था. दोनों की शादी फरवरी 2026 में होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी तक कपल ने न तो सगाई की पुष्टि की है और न ही शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने निजी जीवन को लेकर हमेशा से ही सादगी और चुप्पी बनाए रखी है. यही वजह है कि इस सगाई को भी बेहद निजी रखा गया. इस बीच रश्मिका मंदाना की एक साड़ी में तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस का मानना है कि यह लुक उनकी सगाई का हो सकता है, जिससे इस खबर को और ज्यादा हवा मिली है.
सोशल मीडिया पर रश्मिका की तस्वीर ने बढ़ाई हलचल
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक पारंपरिक लुक में तस्वीर शेयर की जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा-
'Happy Dussehra my loves...This year, I’m feeling extra grateful because of all the love you’ve been showering on the Thamma trailer and our song...Your messages, your excitement, your constant support you make every moment bigger and happier for me And I can’t wait to see you all super sooooon during the promotions...(sic). इस पोस्ट के बाद फैंस को यकीन हो गया कि यह तस्वीर सगाई के मौके की हो सकती है.
अब तक नहीं की रिश्ते की पुष्टि
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि दोनों को कई बार एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है लेकिन उन्होंने हमेशा अपने प्राईवेट लाईफ को मीडिया की नजरों से दूर रखा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भी सगाई की खबर पर दोनों कलाकारों की ओर से कोई अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है.
रश्मिका की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही निर्देशक आदित्य सर्पोतदार की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है.


