score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज बारिश और तूफान, कई इलाकों में जलभराव

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह तेज आंधी, बिजली की गरज और भारी बारिश ने गर्मी से राहत दी. लेकिन कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज गर्जना, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने झुलसाने वाली गर्मी से राहत दी. सुबह तड़के शुरू हुई इस मूसलधार बारिश ने जहां तापमान को नीचे गिराया, वहीं कई इलाकों में जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में तेज आंधी और बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया.

IMD ने दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए तीन दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है. गरज-चमक, तेज बारिश और 70-80 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. शुक्रवार तड़के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों में तेज बारिश के साथ तूफानी हवाओं ने दस्तक दी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली.

कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के चलते जलभराव हो गया. मोती बाग, आरके पुरम और द्वारका अंडरपास में पानी भरने की घटनाएं सामने आईं. मिंटो ब्रिज अंडरपास में एक वाहन पानी में फंस गया, जबकि आरके पुरम के मेजर सोमनाथ मार्ग पर आंधी के चलते पेड़ उखड़ गए.

बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह 5:19 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि अगले दो घंटे में दिल्ली में 70–80 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और “गंभीर गर्जना व बिजली” की संभावना है. आने वाले तीन दिनों तक बारिश और तूफान की स्थिति बनी रहेगी.

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश का असर

IMD के अनुसार, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा (यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल), उत्तर प्रदेश (गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजऊ) और राजस्थान (भिवाड़ी, डीग, भरतपुर) में भी तेज हवाओं और बारिश का असर देखा जा रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी भारत में व्यापक असर

2 मई से एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गिलगिट-बाल्टिस्तान और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं होंगी.

हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. राज्य के निचले और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. 1 मई से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अगले 5-7 दिनों तक जारी रह सकता है, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

calender
02 May 2025, 08:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag