score Card

आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत, कांपेगा पाकिस्तान!

भारत ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया. गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल, मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी, वहीं अरब सागर में नौसेना का युद्धाभ्यास हुआ. यह शक्ति प्रदर्शन दुश्मन के लिए चेतावनी और भारत की मजबूत तैयारियों का संकेत है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज भारत अपनी सैन्य ताकत दिखा रहा है. उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान जैसे राफेल, मिराज-2000, जगुआर, SU-30 MKI और मिग-29 लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे. इसके अलावा C-130J सुपर हरक्यूलिस, AN-32 और MI-17 V5 हेलिकॉप्टर भी उतरेंगे.

यह अभ्यास इसलिए हो रहा है ताकि आपात स्थिति में इन एक्सप्रेसवे को रनवे की तरह इस्तेमाल किया जा सके. शाहजहांपुर में बनी यह एयरस्ट्रिप 3.9 किलोमीटर लंबी है. गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक फैला है.

इस अभ्यास का मकसद है:

अब तक भारत में 12 ऐसे एक्सप्रेसवे हैं जहां फाइटर जेट्स उतर सकते हैं, जैसे:

  • यमुना एक्सप्रेसवे
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
  • दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे
  • मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे
  • और अन्य कई एक्सप्रेसवे

अरब सागर में भारतीय नौसेना की ताकतवर एक्सरसाइज

वहीं, अरब सागर में भारतीय नौसेना जोरदार युद्ध अभ्यास कर रही है. यह इलाका पाकिस्तान से सिर्फ 85 नॉटिकल मील दूर है. भारतीय नेवी ने हाल ही में दो घातक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है:

  • MRSAM (मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल)
  • एंटी शिप मिसाइल

अब नेवी भारी हथियारों के साथ बड़ी वॉर एक्सरसाइज कर रही है. वॉरशिप्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत जवाब दिया जा सके.

भारत ने 30 अप्रैल से 3 मई तक अरब सागर में 4 ग्रीन नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इसके अलावा 7 और 8 मई को भी एक और NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया गया है, जिसमें 390 किलोमीटर की रेंज में मिसाइल टेस्ट हो सकता है. इस एक्सरसाइज में भारत अपनी ताकत दिखा रहा है और यह साफ संदेश दे रहा है कि वह किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है – चाहे वो जमीन से हो, हवा से या समंदर से.

calender
02 May 2025, 07:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag