score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, 26 जून को मानसून दिल्ली पहुंचेगा और इसके साथ ही नोएडा, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में आज से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जून के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राजधानी और आसपास के इलाकों में आज गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है. मानसून की यह पहली बड़ी दस्तक दिल्ली-एनसीआर के मौसम में जबरदस्त बदलाव लेकर आने वाली है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में राजधानी में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन अधिकतम आर्द्रता के कारण लोगों को उमस से परेशानी हो सकती है.

दिल्ली में आने वाला है मानसून

IMD ने अपने ताजा बयान में कहा, "दक्षिण-पश्चिम मानसून ने उत्तर अरब सागर के बचे हुए हिस्सों, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़त बना ली है. आने वाले 24 घंटों में मानसून के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के बाकी हिस्सों में भी फैलने के अनुकूल हालात हैं."

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

  • राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे और वातावरण में नमी बनी रहेगी. दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात का तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

  • 26 से 28 जून के बीच कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इन दिनों के लिए बिजली गिरने और आंधी-तूफान की चेतावनी भी दी गई है.

  • 29 और 30 जून को हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन इन दिनों के लिए कोई मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है.

  • 1 और 2 जुलाई को फिर से बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

  • सुबह के समय आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जिससे वातावरण भारी और चिपचिपा महसूस होगा.

किस दिन कितनी बारिश? दिनवार पूर्वानुमान पर नजर

  • 26 जून: आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे, एक-दो दौर की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

  • 27 जून: बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

  • 28 जून: हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की भी संभावना, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

  • 29 और 30 जून: आसमान में बादल रहेंगे, कभी-कभार हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन कोई चेतावनी नहीं है.

  • 1 और 2 जुलाई: फिर से गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा में भी रहेगा बादलों का डेरा

  • नोएडा में भी आने वाले हफ्ते भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और वातावरण में नमी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • 26 से 28 जून: रोजाना कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इन दिनों के लिए बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

  • 29 और 30 जून: मौसम थोड़ा शांत रहेगा, लेकिन आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है.

  • 1 और 2 जुलाई: मौसम फिर सक्रिय होगा, बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

  • सुबह के समय उच्च आर्द्रता (करीब 90%) के कारण उमस काफी बढ़ जाएगी, जिससे असहजता महसूस हो सकती है.

calender
26 June 2025, 08:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag