दिल्ली-NCR में अगले 3 दिनों तक बारिश का अनुमान, मौसम लेगा करवट
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है. मंगलवार शाम से बादलों की आवाजाही शुरू होगी. इसके साथ ही 27-28 फरवरी को रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है.

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मंगलवार शाम से ही बारिश शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. आगामी 27 और 28 फरवरी को भी रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
दिल्ली-NCR का आज का मौसम
-
दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
-
नोएडा का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
-
गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
-
गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
-
दिल्ली का AQI 277, नोएडा का 142, गाजियाबाद का 154 और गुरुग्राम का 155 दर्ज किया गया है.
शाम के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार शाम सात बजे के बाद हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाएं भी तेज़ी से चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश के कारण तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान
-
27 और 28 फरवरी को सुबह और शाम के समय हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और धूप हल्की रहेगी.
-
1 से 3 मार्च तक बादल बने रहेंगे, जिससे तापमान स्थिर रह सकता है. 3 मार्च के बाद मौसम फिर से साफ होने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी.
मार्च में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मार्च के महीने में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक बारिश और बादलों की वजह से हल्की ठंडक बनी रहेगी. 3 मार्च के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास बढ़ने लगेगा.


