Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, और बारिश के बाद IMD ने जारी किया ठंड का अलर्ट!

Weather Update: आज तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Weather Update: भारत के दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. इस संबंध में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 30 अक्टूबर तक तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.  

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, 'अगले 5 दिनों के दौरान केरल और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 30 और 31 अक्टूबर को दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.' और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.' राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा, 'भारत के चरम दक्षिण प्रायद्वीप और द्वीपों पर छिटपुट से व्यापक हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है.'

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो