'अगर दोस्त ही रेप करे तो क्या किया जाए...', कोलकाता गैंगरेप केस में TMC सांसद का विवादित बयान, BJP ने बताया शर्मनाक
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है. इस संवेदनशील घटना पर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, "अगर दोस्त ही दोस्त का रेप करे तो क्या किया जा सकता है?" जिससे राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. इस संवेदनशील मामले पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान ने राजनीतिक माहौल और भी गर्मा दिया है. उन्होंने कहा, "अगर दोस्त ही दोस्त का रेप करे तो क्या किया जा सकता है? क्या पुलिस स्कूलों में होगी?" उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे "शर्मनाक" और "बलात्कारियों को राजनीतिक संरक्षण" देने वाला बताया है.
श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने इस बयान के जरिए न केवल संस्थागत जिम्मेदारी से किनारा किया बल्कि आरोपी और टीएमसी छात्र इकाई के कथित संबंधों पर भी चुप्पी साध ली. उन्होंने यह भी कहा कि "महिलाओं को विकृत मानसिकता वाले पुरुषों से लड़ना चाहिए", जिससे यह संकेत गया कि सरकार या पुलिस की भूमिका सीमित है.
TMC MP comes out in support of rapists!
In Kasba, a college student has been gang-raped by a TMCP leader and his gang. But TMC MP Kalyan Banerjee calls women’s safety concerns a mere “political agenda.”
In the RG Kar rape case, as Bengal rose in protest through “Raat Jago,”… pic.twitter.com/GL0r9TM0ee— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) June 27, 2025
घटना का पूरा विवरण
यह मामला बुधवार शाम का है, जब साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा को कॉलेज परिसर में ही स्थित गार्ड रूम में बुलाकर गैंगरेप किया गया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसे तीन लोगों ने पूर्व छात्र व वर्तमान क्रिमिनल लॉयर मोनोजीत मिश्रा (31), और दो मौजूदा छात्र जैब अहमद (19) व प्रमित मुखोपाध्याय (20) गार्ड रूम में बुलाकर बंधक बनाया और मोनोजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि बाकी दोनों उसका साथ दे रहे थे.
पीड़िता ने बताया कि उसके सिर पर हॉकी स्टिक से वार किया गया, उसे पैनिक अटैक आया और जब वह इनहेलर मांग रही थी, तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार दिया जाएगा. मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है, जिसमें शरीर पर काटने के निशान, खरोंच और जबरदस्ती के सबूत पाए गए.
जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है. उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और तकनीकी जांच जारी है. पीड़िता का आरोप है कि घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिसकी पुष्टि के लिए फोन डेटा की जांच की जा रही है.
टीएमसी सांसद का बयान और विवाद
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर दोस्त ही रेप करे, तो उसमें करप्शन कैसे हुआ? पुलिस हर जगह नहीं रह सकती. जब तक पुरुषों की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक ऐसे अपराध होते रहेंगे." उन्होंने सवाल पूछने पर पत्रकार पर ही आरोप लगा दिया कि, "आपका राजनीतिक अजेंडा है, तभी आप माइक लेकर यह सवाल पूछने आए हैं."
बीजेपी का हमला
बीजेपी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इसे लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. एक बयान में बीजेपी ने कहा, "टीएमसी सांसद बलात्कारियों का समर्थन कर रहे हैं! कस्बा में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ टीएमसीपी नेता और उसके गुंडों ने गैंगरेप किया, और कल्याण बनर्जी इसे 'राजनीतिक एजेंडा' कहकर महिला सुरक्षा का मजाक बना रहे हैं." "आरजी कर रेप केस में बंगाल की जनता ‘रात जागो’ आंदोलन कर रही थी, अब टीएमसी नेता फिर से पीड़िता का दर्द झुठला रहे हैं."


