'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं दोस्त... मौत से पहले सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर गई शेफाली, आखिरी पोस्ट वायरल
बिग बॉस 13 फेम और 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर से फैंस सदमे में हैं. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. इसी बीच उनका आखिरी एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपने दिवंगत दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखा था. उस एक पोस्ट में उनके जज़्बात और यादों की गहराई साफ झलकती है.

'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है. 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर के बीच शेफाली का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपने करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखा था. इस पोस्ट को देखकर फैंस की आंखें नम हो गई.
कार्डियक अरेस्ट बना मौत की वजह
शुक्रवार रात शेफाली जरीवाला को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. 42 साल की उम्र में शेफाली का इस तरह जाना फैंस और इंडस्ट्री के लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं.
आखिरी पोस्ट में दोस्त सिद्धार्थ को किया याद
शेफाली जरीवाला ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपना आखिरी पोस्ट 2 सितंबर 2024 को किया था, जो अब सुर्खियों में है. इस पोस्ट में उन्होंने बिग बॉस 13 के विनर और उनके करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए लिखा था, 'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं दोस्त.' इस इमोशनल कैप्शन के साथ शेफाली ने सिद्धार्थ के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं.
Thinking of you today mere dost @sidharth_shukla ❤️ pic.twitter.com/sZNv6Ft1hG
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) September 2, 2024
बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे दोनों
शेफाली और सिद्धार्थ दोनों ही बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके थे. शो के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. फैंस को इनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग बेहद पसंद आई थी. पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर बिग बॉस हाउस के अंदर की थी, जो इनकी मजबूत दोस्ती की गवाही देती है.
ट्रैजेडी का अजीब संयोग
गौर करने वाली बात यह है कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी कार्डियक अरेस्ट से ही हुआ था. सिद्धार्थ की मौत 2 सितंबर 2021 को 40 साल की उम्र में हुई थी, जबकि शेफाली की मृत्यु 28 जून 2025 को 42 साल की उम्र में हुई. दोनों की मौत की वजह और उम्र का यह संयोग फैंस को और भी भावुक कर रहा है.
फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर शेफाली का आखिरी पोस्ट वायरल होते ही फैंस भावुक हो उठे. एक यूजर ने लिखा, "सिद्धार्थ और शेफाली की दोस्ती अब ऊपर जारी रहेगी." वहीं दूसरे ने कहा, "दोनों की जिंदगियां कम उम्र में चली गई, लेकिन यादें हमेशा रहेंगी."
इंडस्ट्री में शोक की लहर
शेफाली जरीवाला के निधन की खबर फैलते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


